Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Chhattisgarh: बघेल सरकार ने कर्मचारियों का बढ़ाया महगाई भत्ता, संविदाकर्मियों के वेतन में भी बढ़ोतरी

Chhattisgarh: बघेल सरकार ने कर्मचारियों का बढ़ाया महगाई भत्ता, संविदाकर्मियों के वेतन में भी बढ़ोतरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के करीब 5 लाख सरकारी कर्मचारियों को तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी करने ऐलान किया है। वहीं संविदा के आधार पर अलग-अलग विभागों में काम कर रहे 37 हजार संविदा कर्मचारियों के वेतन में भी 27 फीसदी की वृद्धि की है। #Announcement […]

Chhattisgarh: बघेल सरकार ने कर्मचारियों का बढ़ाया महगाई भत्ता, संविदाकर्मियों के वेतन में भी बढ़ोतरी
inkhbar News
  • Last Updated: July 19, 2023 20:47:18 IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के करीब 5 लाख सरकारी कर्मचारियों को तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी करने ऐलान किया है। वहीं संविदा के आधार पर अलग-अलग विभागों में काम कर रहे 37 हजार संविदा कर्मचारियों के वेतन में भी 27 फीसदी की वृद्धि की है।

सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

बघेल ने स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को प्रतिमाह 2 हजार रुपए अतिरिक्त मानदेय और पटवारियों को प्रति माह 500 रुपए संसाधन भत्ता के तौर पर दिए जाने का ऐलान किया है। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी प्रदेश के लोगों को दी है। बता दें, नवंबर महीने में राज्य में चुनाव होने वाले है, जिसके चलते सरकार कर्मचारियों के साथ ही आम जनता के लिए कई सौगात लेकर आ रही है।