कोलकाता। पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद अब नूपुर शर्मा के खिलाफ बंगाल विधानसभा में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है. नूपुर के खिलाफ यह प्रस्ताव ममता सरकार लाई थी, जिस पर बंगाल की सत्ता में विपक्ष पर बैठी भाजपा ने खूब हंगामा किया. प्रस्ताव पास होते ही बंगाल विधानसभा में हंगामा होने लगा. जहां शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा के विधायकों ने वॉकआउट कर दिया. बता दें, ममता सरकार ने भाजपा नेता नूपुर शर्मा की तर्ज़ पर आरोप लगाया है कि भाजपा नफरत की राजनीति करती है. गौरतलब है कि इससे पहले भी ममता सरकार द्वारा कई बार नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की जा चुकी है।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नूपुर शर्मा विवाद को लेकर एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। हैदराबाद सांसद ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में नूपुर शर्मा विवाद से लेकर अग्निपथ योजना तक को लेकर देश में चल रहे बवाल का जिक्र कर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत के कानून के दायरे में रहकर नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई हो और उनकी गिरफ़्तारी की जाए।
हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनको पूरा यकीन है कि अगले 6-7 महीनों में नूपुर शर्मा फिर बीजेपी में आएंगी और उनको एक बड़ी नेता के रूप में देश का सामने पेश किया जाएगा। ये भी संभव है कि वो बीजेपी की तरफ से दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की दावेदार बन जाएं।
एआईएमआईएम प्रमुख ने पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान को लेकर आगे कहा कि हमारे देश की यही तो हकीकत है कि जितना मुसलमानों को गाली देंगे, जितना उल्टा-सीधा बोलेंगे उतने ही बड़े पद पर बैठा दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें :