Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Bank Holidays in March: जल्द निपटा ले बैंक से जुड़े अपने काम, मार्च में 11 दिन बन्द रहेंगे बैंक

Bank Holidays in March: जल्द निपटा ले बैंक से जुड़े अपने काम, मार्च में 11 दिन बन्द रहेंगे बैंक

Bank Holidays in March: अगर मार्च महीने में आपको कोई बैंक का जरूरी काम निपटाना है, तो उससे पहले जरूर चैक कर ले बैंक छुट्टियों की लिस्ट. मार्च के महीने में 11 दिन बन्द रहेंगे बैंक.

15 Days Bank Holidays in July
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2021 12:34:02 IST

नई दिल्ली/ फरवरी का महीना बस कुछ दिनों में खत्म ही होने वाला है और मार्च में दस्तक दे देगा. वैसे भी मार्च का महीना फाइनेंशियल ईयर का आखिरी महीना होता है. इस महीने में आमतौर पर बैंकों से जुड़े कामकाज कुछ ज्यादा ही बढ़ जाते हैं. तो आपको बता दें कि मार्च के महीने में 11 दिन बैंक बन्द रहने वाले है. तो अगर आपको मार्च के महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है तो उससे पहले आप छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर ले.

मार्च महीने में इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक

5 मार्च: इस दिन चपचार कूट  पड़ रहा है. इस दिन Aizawl (आइजोल- मिजोरम की राजधानी) में सारे बैंक बंद रहेंगे.

11 मार्च: इस दिन महाशिवरात्रि पड़ रही है. इस दिन देश के कई राज्यों में बैंकों में कामकाज बंद रहेगा.

13 मार्च: इस दिन महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से अवकाश रहेगा.

14 मार्च: इस दिन रविवार होने की वजह से बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

15 मार्च: इस दिन सोमवार को कुछ बैंक यूनियनों ने हड़ताल करने की घोषणा की है.

21 मार्च: इस दिन रविवार होने की वजह से बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

22 मार्च: इस दिन बिहार दिवस है. ऐसे में बिहार राज्य में लगातार 2 दिन तक बैंक बंद रहेंगे.

27 मार्च: इस दिन चौथे शनिवार होने की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

28 मार्च: इस दिन रविवार होने की वजह से साप्ताहिक अवकाश रहेगा. लिहाजा देश के कुछ राज्यों में लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे.

29 और 30 मार्च: इस दिन होली का त्योहार होने की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा.

Tags