Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Bareilly: मौलाना तौकीर रजा ने दी गिरफ्तारी, समर्थकों का प्रदर्शन; 1400 पुलिसकर्मी तैनात

Bareilly: मौलाना तौकीर रजा ने दी गिरफ्तारी, समर्थकों का प्रदर्शन; 1400 पुलिसकर्मी तैनात

बरेली/नई दिल्ली। बरेली में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने देशभर में मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल बनाने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी देकर विरोध जताने का एलान किया। इसको लेकर शुक्रवार सुबह से ही पूरे शहर में कड़ी चौकसी है। बता दें कि मौलाना के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात […]

maulana tauqeer raza
inkhbar News
  • Last Updated: February 9, 2024 16:10:21 IST

बरेली/नई दिल्ली। बरेली में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने देशभर में मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल बनाने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी देकर विरोध जताने का एलान किया। इसको लेकर शुक्रवार सुबह से ही पूरे शहर में कड़ी चौकसी है। बता दें कि मौलाना के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है।

तौकीर रजा खां ने दी गिरफ्तारी

मौलाना तौकीर रजा खां ने आज जुमे की नमाज के बाद अपनी गिरफ्तारी दी। इसके बाद से ही उनके समर्थक हंगामा कर रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी को नमाज के बाद मौलानगर मस्जिद से निकलते ही पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है।

1400 पुलिसकर्मी तैनात

वहीं इस्लामिया मैदान को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और यहां 1400 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। बता दें कि छह एएसपी और 12 सीओ के हाथों सुरक्षा की कमान है। आपात स्थिति से निपटने के लिए चार कंपनी पीएसी तथा एक कंपनी आरएएफ को भी तैनात किया गया है।

क्या बोली पुलिस?

इस मामले पर एसपी सिटी राहुल भाटी ने कहा कि कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गई है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक तरीके से बात रखने का सबको अधिकार है, लेकिन सड़क पर उतरकर किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो पुलिस सख्ती से निपटेगी।