Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बरेली: डबल मर्डर से इलाके में सनसनी, मां-बेटे को मारी गोली, दर्ज हुई एफआईआर

बरेली: डबल मर्डर से इलाके में सनसनी, मां-बेटे को मारी गोली, दर्ज हुई एफआईआर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली के इज्जतनगर में डबल मर्डर होने की खबर सामने आ रही है, यहां शुक्रवार रात मां बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि दोनों नर्सरी का काम करते थे. रात में घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी फोर्स मौके पर पहुंचे और इस घटना […]

Indian Student Murder in Canada
inkhbar News
  • Last Updated: January 27, 2024 14:31:41 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली के इज्जतनगर में डबल मर्डर होने की खबर सामने आ रही है, यहां शुक्रवार रात मां बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि दोनों नर्सरी का काम करते थे. रात में घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी फोर्स मौके पर पहुंचे और इस घटना की जानकारी ली. वहीं शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

आपको बता दें कि बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में लालपुर गांव है, यहीं पर डोहरा गांव के रहने वाली 40 वर्षीय मीना ने अपने 23 वर्षीय बेटे नेत्रपाल के साथ नर्सरी का काम शुरू किया था. महिला ने 5 माहीने पहले ही नर्सरी काम शुरू किया था और इसमें महिला के साथ बेटा नेत्रपाल भी काम करता था. शुक्रवार रात एक ग्रामीण जब वहां पहुंचा तो उसने युवक का शव देखा. यह देखकर उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग जमा हो गए. वहीं इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और देखा कि युवक और उसकी मां के शव करीब दस कदम पर पड़े है।

पुलिस ने की जांच शुरू

इस संबंध में एसपी सिटी राहुल भाटी ने कहा कि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस घटना के खुलासे के लिए तीन टीम लगाई गई हैं. वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।