मेरठ/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से मियां बीबी के बीच दाढ़ी को लेकर छिड़ी जंग को देखकर हर कोई हैरान है। मौलाना पति की दाढ़ी से घिन खाकर पत्नी अपने देवर के साथ भाग गई थी। अब उसके शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया है। पति का कहना है कि उसके लिए पत्नी से ज्यादा जरूरी दाढ़ी है। वह मेहर में मिलने वाले ढाई लाख रुपए बीबी को अपने हिस्से का घर बेचकर दे देगा।
शाकिर ने पुलिस को बताया कि मैं दाढ़ी रखता हूं, ये उसकी पत्नी अर्शी को पसंद नहीं था। निकाह की रात से ही दाढ़ी कटवाने के लिए कहने लगी। दाढ़ी की वजह से मुझे खुद को छूने तक नहीं दिया। कहने लगी कि तुम दाढ़ी रखोगे तो तुम्हारे साथ नहीं रहूंगी। जब उसको दाढ़ी से दिक्कत थी तो पहले बताती। अब निकाह के बाद मैं क्या कर सकता हूं। उससे ज्यादा मेरे लिए जरूरी दाढ़ी है।
देवर संग फरार हुई महिला का कहना है कि उसका पति शारीरिक रूप से कमजोर है। उसकी ननद उसके साथ मारपीट करती है। वह अपने देवर के साथ बहुत खुश है और उसी से निकाह करना चाहती है। घटना मेरठ के उज्जवल गार्डन का है। महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद वह घर लौट आई। महिला का कहना है कि उसे अपनी पति की मर्दांगगी पर शक था। इस वजह से उसे अपने देवर से मोहब्बत हो गई।
अर्शी नाम की महिला का कहना है कि वह अपने देवर साबिर के साथ रहना चाहती है क्योंकि उसका सारिक शारीरिक तौर पर कमजोर है। अर्शी 3 महीने से घर से ग़ायब थी। अचानक से छोटे भाई के साथ बीबी को देखकर सारिक भड़क गया। उसने पुलिस को बुलाया। पुलिस के सामने भी महिला देवर के साथ रहने पर अड़ी रही। अर्शी का कहना है कि दाढ़ी वाला मैटर गलत है। असल मामला शारीरिक कमजोरी का है।
भारत से पहले अफगानिस्तान को निपटा दो…भारी टेंशन के बीच पाकिस्तानी नेता फजलुर रहमान का बड़ा बयान