Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बेगूसराय: ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे के भीतर दो को किया अरेस्ट

बेगूसराय: ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे के भीतर दो को किया अरेस्ट

पटना: बिहार के बेगूसराय पुलिस ने ट्रिपल मर्डर में 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को अरेस्ट किया है. आपको बता दें कि साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बिशनपुर आहोक पंचायत के गोविंदपुर गांव में शनिवार की देर शाम एक समझौता के दौरान 3 लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी गई […]

Begusarai Triple Murder
inkhbar News
  • Last Updated: February 19, 2024 19:17:29 IST

पटना: बिहार के बेगूसराय पुलिस ने ट्रिपल मर्डर में 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को अरेस्ट किया है. आपको बता दें कि साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बिशनपुर आहोक पंचायत के गोविंदपुर गांव में शनिवार की देर शाम एक समझौता के दौरान 3 लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं साहेबपुर कमाल थाना के श्री पुर के रहने वाले उमेश यादव की बेटी नीलू कुमारी की शादी करीब दो साल पहले प्रेम प्रसंग में एक मंदिर में ग्रामीण और परिवार के लोगों ने मिलकर करवा दिया था।

एसपी ने क्या कहा?

वहीं घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए. इस संबंध में एसपी मनीष कुमार ने बताया कि प्रेम संबंध में हिमांशु और नीलू की शादी करीब दो साल पहले हुई थी, लेकिन लड़के के पिता संजय यादव हैं जो अपनी बहू को लाना नहीं चाहते थे. इस समझौता के विवाद में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एसटीएफ के मदद से 2 लोगों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने 22 वर्षीय अभिषेक कुमार और 21 वर्षीय जुबेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस एक अन्य युवक से पूछताछ कर रही है।

बहन के देवर के साथ था प्रेम

बताया जा रहा है कि नीलू की बहन की शादी करीब 20 साल पहले गोविंद पुर में ही हुई थी. हिमांशु, नीलू की पति है जो उसके बहन का चचेरा देवर था. इसी वजह से दोनों का आना जाना होता था और दोनों में नजदीकियां बढ़ गई थी. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि नीलू और हिमांशु में प्रेम संबंध हो गया था. इसके बाद दोनों को बंद कमरे में भी ग्रामीणों ने पकड़ लिया था, जिसके बाद दोनों को आपसी समझौता से उसी समय शादी करवा दी।

‘..सुप्रीम कोर्ट कहता श्रीकृष्ण ने भ्रष्टाचार किया’, इशारों-इशारों में इलेक्टोरल बॉन्ड पर बैन को लेकर बोले पीएम मोदी