Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बेंगलुरु: जन्मदिन का केक खाने से 5 साल के बच्चे की हुई मौत, क्या मिला था ज़हर?

बेंगलुरु: जन्मदिन का केक खाने से 5 साल के बच्चे की हुई मौत, क्या मिला था ज़हर?

नई दिल्ली: बेंगलुरु के भुवनेश्वरी नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें 5 साल के बच्चे की बर्थडे केक खाने के बाद मौत हो गई है. वहीं बच्चे के माता-पिता अस्पताल में भर्ती है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें यह घटना सोमवार 7 अक्टूबर को हुई। […]

Bengaluru_ 5 year old child died after eating birthday cake
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2024 17:29:48 IST

नई दिल्ली: बेंगलुरु के भुवनेश्वरी नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें 5 साल के बच्चे की बर्थडे केक खाने के बाद मौत हो गई है. वहीं बच्चे के माता-पिता अस्पताल में भर्ती है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें यह घटना सोमवार 7 अक्टूबर को हुई। मृतक बच्चे का नाम धीरज था और उसके माता-पिता बलराज और नागलक्ष्मी का इलाज KIMS अस्पताल के ICU में चल रहा है। वहीं बच्चे की मौत के पीछे का क्या कारण है आइए जानते है.

स्विग्गी डिलीवरी बॉय

घटना की शुरुआत तब हुई जब बलराज, जो की स्विग्गी में डिलीवरी बॉय का काम करते हैं, रविवार को एक ग्राहक द्वारा कैंसिल किए गए केक को अपने घर ले आए थे। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह केक उन्होंने अपने बेटे धीरज के जन्मदिन के लिए ऑर्डर किया था। परिवार ने केक के साथ धीरज का जन्मदिन मनाया और तीनों ने एक साथ केक खाया। इसके बाद उन्होंने रात का खाना खाया और सोने चले गए।

अचानक हुआ पेट में दर्द

सोमवार की सुबह अचानक तीनों के पेट में तेज दर्द शुरू हो गया। वहीं देखते ही देखते दर्द इतना ज्यादा बढ़ गया सभी दर्द से कराहने लगे। इस दौरान उनकी चीखें सुनकर पड़ोसियों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन धीरज की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी। वहीं बलराज और नागलक्ष्मी बेहोश थे और उन्हें ICU में भर्ती कराया गया।

5 years old child died after eating birthday cake

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं प्रारंभिक जांच में फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई जा रही है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में इसे आत्महत्या के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। इसलिए केक को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है और जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

स्विग्गी का सामने आया बयान

स्विग्गी ने इस घटना पर दुख जताते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और वे हरसंभव मदद कर रहे हैं। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि फूड सेफ्टी उनकी प्राथमिकता है और वे अपने प्लेटफार्म पर सिर्फ उन्हीं रेस्टोरेंट्स को शामिल करते हैं, जिनके पास FSSAI लाइसेंस होता है। हालांकि अब फोरेंसिक जांच के नतीजों से ही इस घटना के सही कारणों का पता चलेगा।

ये भी पढ़ें: रादौर सीट पर AAP ने कांग्रेस को जाल में फंसाया, नहीं तो जीत जाते