Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Bengaluru: बाइक चोर ने की मदद, कैंसर पीड़ित महिला के इलाज में लगाए पैसे….

Bengaluru: बाइक चोर ने की मदद, कैंसर पीड़ित महिला के इलाज में लगाए पैसे….

नई दिल्ली: बेंगलुरु से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसे पढ़ने के बाद आप चौंक जाएंगे. यहां एक बाइक चोर ने अपने सारे पैसे कैंसर से पीड़ित एक महिला का इलाज कराने में लगा दिया, जो आरोपी की दोस्त की पत्नी थी. हालांकि इस कपल ने तब शरण दी थी, जब कुछ महीने पहले […]

bike
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2024 13:41:48 IST

नई दिल्ली: बेंगलुरु से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसे पढ़ने के बाद आप चौंक जाएंगे. यहां एक बाइक चोर ने अपने सारे पैसे कैंसर से पीड़ित एक महिला का इलाज कराने में लगा दिया, जो आरोपी की दोस्त की पत्नी थी. हालांकि इस कपल ने तब शरण दी थी, जब कुछ महीने पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी.

 

बाइक चोरी की थी

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अशोक उर्फ एप्पल बेंगलुरु में फल बेचा करता था, जो पैसे कमाने के लिए बाइक चोर बन गया. अशोक KTM और पल्सर बाइक का चोरी करता है और शहर के अलग-अलग जगहों से चुराता है. हाल ही में अशोक और उसके साथी सतीश ने बेंगलुरु के गिरी नगर में चोरी किया करते थें, जहां से वो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की बाइक चोरी की थी. जब इस मामले की जांच की गई, तो पता चला कि अशोक एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ 15 मामले दर्ज हुए हैं. वह एक महीने पहले ही जेल से बाहर आया था और एक अन्य अपराध में पकड़ा गया.

 

40 से ज्यादा मुकदमा दर्ज है

 

आगे की पूछताछ जब की गई, तो पता चला कि उसने बाइक चोरी से कमाए गए सारे पैसे अपने दोस्त की पत्नी के इलाज कराने में लगा दिए, जो ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित है. उसने बताया कि जब उसने चोरी करना शुरू कर दिया था तो इसी के चक्कर में उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया था, तब से इन्हीं दोनों ने उसकी देखभाल की. इस बीच, दूसरा आरोपी सतीश भी आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ हत्या और डकैती के साथ-साथ 40 से ज़्यादा मुकदमा दर्ज है. दोनों शहर में अलग-अलग जगहों पर जाकर चोरी की हुई बाइक बेचते हैं और दोनों के पास से एक दो बाइक नहीं, बल्कि दस बाइक बरामद की गई हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: बड़े ड्रग्स रैकेट का हुआ खुलासा, होटल में छापेमारी की गई, लाखों की मेफेड्रोन ड्रग बरामद…