Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Bharat Jodo Yatra : राजस्थान के गाँव-गाँव जाएंगे नेता… पदयात्रा से पहुंचेगा संदेश – CM गहलोत

Bharat Jodo Yatra : राजस्थान के गाँव-गाँव जाएंगे नेता… पदयात्रा से पहुंचेगा संदेश – CM गहलोत

जयपुर : इन दिनों देश में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने काफी हलचल पैदा कर दी है. इस यात्रा में कई विवाद भी सामने आए और कई बार पक्ष और विपक्ष आपस में टकराया भी. लेकिन इस यात्रा ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक […]

CM gehlot
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2022 19:19:54 IST

जयपुर : इन दिनों देश में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने काफी हलचल पैदा कर दी है. इस यात्रा में कई विवाद भी सामने आए और कई बार पक्ष और विपक्ष आपस में टकराया भी. लेकिन इस यात्रा ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भारत जोड़ो यात्रा पर बड़ा बयान सामने आ रहा है. सीएम गहलोत ने राजस्थान में भी भारत जोड़ो यात्रा की तरह पैदल यात्रा करने का ऐलान किया है.

लोगों को जोड़ेंगे- गहलोत

सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी पैदल राज्य में गांव-गांव तक पैदल चलकर जाएंगे. कांग्रेस पार्टी अपनी नीति और सिद्धांतों पर काम करती है. सीएम ने आगे कहा कि भाजपा और आरएसएस के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी. उनके शब्दों में, ‘हमारी लड़ाई नीतियों की है. हम संविधान की रक्षा करने में सक्षम है. अब देश में नया माहौल बन रहा है. हम गांव-गांव जाकर लोगों को संदेश पहुंचाएंगे और हम लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे.

यूपी पहुंचेगी यात्रा

बता दें, अगले कुछ दिनों के भीतर ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश पहुँचने जा रही है. 3 जनवरी को यह यात्रा यूपी पहुंचेगी जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद इस दौरान यात्रा को कोर्डिनेट करेंगे. उत्तर प्रदेश में अपनी यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने कई क्षेत्रीय पार्टियों को भी बुलावा भेजा है. हालांकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी और बसपा प्रमुख मायावती ने इस यात्रा में राहुल गाँधी के कदम से कदम मिलाने से इनकार कर दिया है. पार्टियां अपने किसी प्रतिनिधि को यात्रा में शामिल होने के लिए भेजेंगी या नहीं इस पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार