Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • क्लर्क के पास मिला पैसों का पहाड़, घर से 1 करोड़ कैश बरामद.. गिनती जारी !

क्लर्क के पास मिला पैसों का पहाड़, घर से 1 करोड़ कैश बरामद.. गिनती जारी !

भोपाल, मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग में कार्यरत एक क्लर्क के घर पर की गई छापेमारी में उसकी अकूत काली कमाई का पता चला है, इतनी दौलत देख जांच करने पहुंचे अफसर भी दंग रह गए, अब तक क्लर्क के पास से 1 करोड़ कैश मिल चुका है और नोटों की गिनती अब भी […]

raid on clerk home
inkhbar News
  • Last Updated: August 3, 2022 20:30:07 IST

भोपाल, मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग में कार्यरत एक क्लर्क के घर पर की गई छापेमारी में उसकी अकूत काली कमाई का पता चला है, इतनी दौलत देख जांच करने पहुंचे अफसर भी दंग रह गए, अब तक क्लर्क के पास से 1 करोड़ कैश मिल चुका है और नोटों की गिनती अब भी जारी है. भोपाल में उसके घर पर अभी भी जांच चल रही है, बताया जा रहा है कि क्लर्क हीरो केसवानी ने नौकरी की शुरुआत 4 हजार रुपये महीने की सैलरी से की थी और वर्तमान में उसकी सैलरी 50 हजार रुपये महीना है, ऐसे में घर से इतनी काली दौलत के मिलने से सभी हैरान हैं.

बैरागढ़ में रहने वाले हीरो केशवानी के घर पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में EOW की टीम ने बुधवार सुबह छापा मारा था, उसके पास से अब तक एक करोड़ रुपये मिल चुके हैं, बता दें इतनी बड़ी रकम ब्रीफकेस में रखी गई थी.

क्लर्क ने पीया फिनायल

इससे पहले हीरो केसवानी के बैरागढ़ स्थित मिनी मार्केट में ईओडब्ल्यू विभाग की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची तो क्लर्क की तबियत ही बिगड़ गई, बताया जा रहा है कि उसने टीम को देखकर फिनायल पी लिया था. आनन फानन में उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया, तबियत खराब के चलते वह पूछताछ से तो बच गया लेकिन अब घर से इतनी बड़ी रकम बरामद होने के बाद उसपर ED की तलवार लटक रही थी.

दरअसल, ईओडब्ल्यू को लंबे समय से क्लर्क हीरो केसवानी के खिलाफ करप्शन की शिकायतें मिल रही थी, इसक बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने बैरागढ़ में रहने वाले चिकित्सा शिक्षा विभाग के क्लर्क के घर तड़के छापेमारी के लिए पहुंची।

 

Taiwan vs China: स्पीकर पेलोसी के दौरे से क्यों बौखलाया ड्रैगन, चीन-ताइवान के बीच विवाद क्या है?