Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Bhupinder Singh Hooda CBI Raid: जमीन आवंटन मामले में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के घर सीबीआई का छापा

Bhupinder Singh Hooda CBI Raid: जमीन आवंटन मामले में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के घर सीबीआई का छापा

Bhupinder Singh Hooda CBI Raid: सीबीआई ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर पर छापा मारा है. छापे के समय भूपेंद्र सिंह हुड्डा घर में ही मौजूद हैं. उनके घर सुबह ही की सीबीआई अधिकारी छापे के लिए पहुंच गए. उनका घर हरियाणा के रोहतक में मॉडल टाउन पर स्थित है.

Bhupinder Singh Hooda CBI Raid
inkhbar News
  • Last Updated: January 25, 2019 09:54:32 IST

रोहतक. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर सीबीआई ने छापेमारी की है. आज सुबह ही उनके घर छापा डाला गया. छापे के समय भूपेंद्र सिंह हुड्डा घर में मौजूद हैं. इससे वो एक बार फिर बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. सुबह ही सीबीआई रोहतक में मॉडल टाउन स्थित उनके घर पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी. ये छापेमारी एसपी सीबीआई के नेतृत्व में एक टीम कर रही है. घर के अंदर सीबीआई के कई अधिकारी छापे की कार्रवाई करते हुए पूरा घर खंगाल रहे हैं. सीबीआई ने अचानक ही ये छापा मारा है. इस बारे में जानकारी नहीं है कि छापेमारी का कारण क्या है. बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस नेता हैं. कहा जा रहा है कि घर में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ रोहतक के सांसद दीपेंद्र हु्ड्डा भी घर में मौजूद हैं.

  1. भूपेंद्र सिंह हुड्डा पिछले कुछ दिनों से जींद उपचुनाव में प्रचार के लिए राेहतक में थे. वो कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला के लिए प्रचार कर रहे थे. बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हाल ही में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने भूमि उपयोग लाइसेंस मामले में राहत पहुंचाई थी. कहा जा रहा है कि आज की जा रही छापेमारी भी किसी केस के चलते ही है.
  2. भूपेंद्र सिंह हुड्डा या किसी और को भी घर के अंदर या वहां से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. शुरूआती जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने यह छापा साल 2005 में असोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को गलत तरीके से जमीन आवंटित करने के मामले में मारा है. हालांकि इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है.
  3. कहा जा रहा है कि सीबीआई जमीन घोटाले मामले में दिल्ली एनसीआर में 30 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर रही है. 
  4. बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर मामला था कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहने के दौरान एजेएल कंपनी को अवैध तरीके से जमीन आवंटित की थी. एजेएल नेशनल हेराल्ड की मालिकाना कंपनी है. इस भूमि आवंटन के लाभार्थियों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा का नाम भी शामिल था.

Nitish Kumar on reservation: आरक्षण के पक्ष में बोले नीतीश कुमार, कहा- आरक्षण देने के लिए जाति के आधार पर हो जनगणना

Rahul Gandhi Odisha Rally: आज भुवनेश्वर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे जनसभा को संबोधित

Tags