पटना: सावन की पहली सोमवारी को भागलपुर में बड़ा हादसा हो गया. भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर गंगा जहाज घाट पर सोमवार (22 जुलाई) को नहाने के दौरान चार लोग डूब गये. डूबने से तीन की मौत हो गई जबकि एक की तलाश जारी है.
बताया जा रहा है कि ये सभी लोग नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला के रहने वाले थे. डूबने वालों में शिवम कुमार, सोनू कुमार, आलोक कुमार और संजीव कुमार शामिल हैं. रविवार रात 1 बजे जल भरने गंगा घाट पर आए 11 दोस्त आए थे. गहरे पानी में चले जाने से चार लोग डूब गये. इसमें गोताखोरों की मदद से डूबे हुए सभी लड़कों को गंगा से बाहर निकाला गया. मृतकों में शिवम कुमार (18 वर्ष) (पिता- दिगंबर शर्मा), सोनू कुमार (16 वर्ष) (पिता- दिलीप गुप्ता) और आलोक कुमार (18 वर्ष) (पिता- संतोष भगत) शामिल हैं. संजीव कुमार (17 वर्ष) (पिता- अरुण कुमार साह) की तलाश जारी है.
एक-एक करके सभी दोस्त नहाने के लिए पानी में कूदने लगे. इसके बाद उनमें से कुछ डूबने लगे. हालांकि कुछ दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश भी की. आपको बता दें कि इन दिनों गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है और इसकी धारा भी तेज है. ऐसे में चार दोस्त डूब गए, जिनमें से तीन की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद आम लोगों व श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची. लापता किशोर की तलाश की जा रही है. सूचना के बाद क्षेत्राधिकारी भारत भूषण भी मौके पर पहुंचे. वहीं, हादसे के बाद लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने समय रहते गंगा पर बैरिकेडिंग नहीं की. इसी के चलते आज ये बड़ा हादसा हुआ है.
Also read…