Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सहारा इंडिया को-ऑपरेटिव कंपनी के 4 डायरेक्टर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सहारा इंडिया को-ऑपरेटिव कंपनी के 4 डायरेक्टर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़: राजनादगांव की पुलिस ने गुरुवार को लखनऊ के सहारा इंडिया कोऑपरेटिव कंपनी के चार डायरेक्टरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। वहीं सुब्रत राय को पटना हाईकोर्ट ने 13 मई को उपस्थित होने के आदेश दिए हैं. पटना हाईकोर्ट में 2000 से ज्यादा लोगों ने मामले में याचिका दायर की थी। छत्तीसगढ़ […]

HATHKDI.PNG
inkhbar News
  • Last Updated: May 13, 2022 15:09:38 IST

छत्तीसगढ़: राजनादगांव की पुलिस ने गुरुवार को लखनऊ के सहारा इंडिया कोऑपरेटिव कंपनी के चार डायरेक्टरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। वहीं सुब्रत राय को पटना हाईकोर्ट ने 13 मई को उपस्थित होने के आदेश दिए हैं. पटना हाईकोर्ट में 2000 से ज्यादा लोगों ने मामले में याचिका दायर की थी।

छत्तीसगढ़ की पुलिस ने सहारा इंडिया कंपनी के खिलाफ करोड़ों निवेशकों का अरबों खरबों रुपयें हड़पने पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की टीम लखनऊ पहुंची. दरअसल सहारा इंडिया निवेशकों का रुपए नहीं लौटाने का मामले में छत्तीसगढ़ के जिला राजनांदगांव की पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए सहारा के मालिक सुब्रत राय सहित कॉपरेटिव कंपनियों के डायरेक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. जिसके कारण गुरुवार को राजनांदगांव पुलिस लखनऊ पहुंची और लाल जी वर्मा के साथ प्रदीप श्रीवास्तव, एसएम सहाय और खालिद चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़े:

एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा