Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और सपा को बड़ा झटका, खजुराहो की उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन रद्द

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और सपा को बड़ा झटका, खजुराहो की उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन रद्द

भोपाल: मध्य प्रदेश में गठबंधन को बड़ा झटका लगा है, यहां के खजुराहो सीट से सपा उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि नामांकन फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं करने की वजह से जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने मीरा यादव का नामांकन रद्द कर दिया. अब खजुराहो […]

LOK SABHA ELECTIONS
inkhbar News
  • Last Updated: April 5, 2024 16:53:00 IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में गठबंधन को बड़ा झटका लगा है, यहां के खजुराहो सीट से सपा उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि नामांकन फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं करने की वजह से जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने मीरा यादव का नामांकन रद्द कर दिया. अब खजुराहो में सिर्फ भाजपा उम्मीदवार वीडी शर्मा ही अकेले रह गए. सीट समझौते के तहत कांग्रेस ने खजुराहो सीट सपा को दी थी।

लोकसभा चुनाव से पहले ही सपा और कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका है. सपा उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. मध्य प्रदेश के राजनीतिक इतिहास में यह बड़ी घटना है।

मनोज यादव के नाम पर शुरू हुआ था विरोध

मध्य प्रदेश में इंडिया गठबंधन के समझौते के तहत खजुराहो सीट पर सपा ने 4 दिन पहले डॉक्टर मनोज यादव को मैदान में उतारा था. मनोज यादव को टिकट दिए जाने के बाद विरोध शुरू हो गया, जिसके बाद सपा ने उनका टिकट काटकर मीरा दीपक यादव को टिकट दिया।

मनोज की जगह फिर मीरा को बनाया उम्मीदवार

सपा ने डॉ मनोज यादव को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है. वहीं मीरा दीपक यादव पूर्व विधायक रह चुकी हैं, जबकि उनके पति 3 बार विधायक रहे हैं. जब नामांकन की जांच पड़ताल हुई तो हस्ताक्षर नहीं होने के कारण मीरा दीपक यादव का पर्चा रद्द कर दिया गया है. खजुराहो सीट से भाजपा के उम्मीदवार विष्णु दत्त शर्मा दूसरी बार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

यह भी पढ़े-

UP Madarsa Board: योगी सरकार ने खत्म की यूपी के सभी मदरसों की मान्यता, जानें अब इनमें पढ़ने वाले छात्रों का क्या होगा?