Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Mumbai: कस्टम विभाग के हाथ लगी बड़ी सफलता, मुंबई एयरपोर्ट पर 4.2 किलो सोना पकड़ा

Mumbai: कस्टम विभाग के हाथ लगी बड़ी सफलता, मुंबई एयरपोर्ट पर 4.2 किलो सोना पकड़ा

मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के हाथ बड़ी सफलता लगी है. यहां पर 4.2 करोड़ रुपए की किमत वाले सोने को बरामद किया गया है. सोने का किमत था 2.28 करोड़ रुपए आज मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों के हाथ बड़ी सफलता लगी है. कस्टम ने एयरपोर्ट पर मस्कट से आने वाले […]

कस्टम विभाग के हाथ लगी बड़ी सफलता, मुंबई एयरपोर्ट पर 4.2 किलो सोना पकड़ा
inkhbar News
  • Last Updated: May 18, 2023 22:37:43 IST

मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के हाथ बड़ी सफलता लगी है. यहां पर 4.2 करोड़ रुपए की किमत वाले सोने को बरामद किया गया है.

सोने का किमत था 2.28 करोड़ रुपए

आज मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों के हाथ बड़ी सफलता लगी है. कस्टम ने एयरपोर्ट पर मस्कट से आने वाले एक नागरिक के पास से 2.28 करोड़ रुपए मूल्य के बराबद सोने को पकड़ा है. इस नागरिक के पास से 4.2 करोड़ रुपए का सोना जब्त किया गया है.

यात्रि ने ऐसे छुपाया था सोना

बता दें कि यात्री सोने की धूल को पहनी जानी वाली जींस, अंडरगारमेंट्स और घुटने की टोपी के अंदर रखा था. इसको कपड़ों के अंदर सावाधानी से सिला गया था, जिससे की वो छुप सकें.