Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • कैफे पहुंच रही हूं मैं…वाराणसी गैंगरेप में बड़ा मोड़, चैट में खुद लड़कों को बुला रही पीड़िता, कमिश्नर ने और गिरफ़्तारी पर तुरंत लगाई रोक

कैफे पहुंच रही हूं मैं…वाराणसी गैंगरेप में बड़ा मोड़, चैट में खुद लड़कों को बुला रही पीड़िता, कमिश्नर ने और गिरफ़्तारी पर तुरंत लगाई रोक

Varanasi Gangrape Case: वाराणसी गैंगरेप मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने इस केस की जांच के लिए SIT गठित की है। नये तथ्यों के सामने आने के बाद अगली गिरफ़्तारी पर रोक लगा दी है।

Varanasi Gangrape Case
inkhbar News
  • Last Updated: April 18, 2025 08:45:24 IST

Varanasi Gangrape Case: वाराणसी गैंगरेप मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने इस केस की जांच के लिए SIT गठित की है। साथ ही अगली  गिरफ़्तारी पर रोक लगा दी है। पुलिस का कहना है कि अगर गैंगरेप के आरोप गलत साबित होते हैं तो फिर उल्टा पीड़िता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। वाराणसी पुलिस ऐसा क्यों कह रही है, आइये जानते हैं पूरा माजरा?

लड़कों के साथ घूम रही लड़की

बता दें कि गुरुवार को कई आरोपियों के परिजन एक साथ पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचे। उन्होंने इन्साफ की गुहार लगाते हुए पीड़िता से संबंधित कई वीडियो और फोटो पुलिस को सौंपे। इस फोटो से पता चलता है कि लड़की अपनी मर्जी से उन लड़कों के साथ में घूम रही थी। वह इंस्टाग्राम पर पूरी तरह से एक्टिव थी। उसने कई फोटोज और वीडियो अपलोड किये हैं। उसके साथ उसमें आरोपी लड़के भी दिख रहे। लड़की का एक चैट भी सामने आया है , जिसमें वह युवकों से खुद मिलने के लिए कह रही है। युवती 2-3 अप्रैल को एक आरोपी को कहती है कि मैं कैफे पहुंच रही हूँ।

क्या है वाराणसी गैंगरेप केस

मालूम हो कि वाराणसी गैंगरेप केस की डिटेल्स पीएम मोदी ने भी ली है। वो जब अपने 50वें दौरे पर वाराणसी पहुंचे तो एयरपोर्ट पर ही पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से गैंगरेप को लेकर सवाल किया था। प्रधानमंत्री ने इसे लेकर नाराजगी भी जताई थी। इसके बाद एक्शन लेते हुए DCP वरुणा चंद्रकांत मीना को हटा दिया गया था। लड़की के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था कि उनकी बेटी के साथ 29 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक गैंगरेप हुआ। 23 लड़कों ने अलग-अलग कैफे- होटलों और गोदामों में ले जाकर उसके साथ रेप किया। वहीं लड़की के मेडिकल रिपोर्ट में किसी तरह की अंदरुनी चोट नहीं सामने आई है।

 

कहीं आप भी तो नहीं खा लेते बात-बात पर डोलो 650, जानिए इसके गंभीर साइड इफेक्ट्स और सावधानियां