Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: सड़क हादसे का शिकार हुई बांका के मजिस्ट्रेट की गाड़ी, तीन की मौत, चार घायल

बिहार: सड़क हादसे का शिकार हुई बांका के मजिस्ट्रेट की गाड़ी, तीन की मौत, चार घायल

पटना: बिहार के सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर में सोमवार सुबह 5 बजे से पहले बांका के मजिस्ट्रेट की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल सिंह की हालत गंभीर […]

Saharsa News
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2023 11:10:34 IST

पटना: बिहार के सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर में सोमवार सुबह 5 बजे से पहले बांका के मजिस्ट्रेट की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल सिंह की हालत गंभीर है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बांका जिले के मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल सिंह अपने साले के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए परिवार के साथ मधेपुरा जिले के शहजादपुर गए थे. तिलक समारोह समाप्त होने के बाद देर रात कार से मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल सिंह अपने परिवार के साथ बख्तियारपुर थाना अंतर्गत सरडीहा गांव वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बख्तियारपुर सड़क मार्ग के एनएच-107 पर भटौली पुल के निकट अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए. वहीं मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल सिंह की हालत गंभीर है।

सभी घायलों को रेफर कर दिया सदर हॉस्पिटल में

वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार