Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार पेपर लीक : वीर कुंअर सिंह कॉलेज आरा में कुछ अभ्यर्थियों को अलग कमरे में दिलाई जा रही थी परीक्षा

बिहार पेपर लीक : वीर कुंअर सिंह कॉलेज आरा में कुछ अभ्यर्थियों को अलग कमरे में दिलाई जा रही थी परीक्षा

पटना, रविवार को 67वीं बीपीएससी परीक्षा के दौरान आरा के एक परीक्षा केंद्र में हंगामा हो चुका है. जहां छात्रों ने आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज में कमरों के भीतर बंद कर परीक्षा लेंने का आरोप लगाया है. कुंवर सिंह कॉलेज में हुआ बवाल रविवार 8 मई को बिहार के वीर कुंवर सिंह कॉलेज […]

Bihar Paper Leak
inkhbar News
  • Last Updated: May 8, 2022 18:16:41 IST

पटना, रविवार को 67वीं बीपीएससी परीक्षा के दौरान आरा के एक परीक्षा केंद्र में हंगामा हो चुका है. जहां छात्रों ने आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज में कमरों के भीतर बंद कर परीक्षा लेंने का आरोप लगाया है.

कुंवर सिंह कॉलेज में हुआ बवाल

रविवार 8 मई को बिहार के वीर कुंवर सिंह कॉलेज में छात्र 67वीं बीपीएससी परीक्षा देने पहुंचे तो उनके पैरों तले ज़मीन ही खिसक गई. परीक्षा देने वाले छात्रों ने जो नज़ारा देखा उसे देख सभी दंग रह गए. दरअसल शहर के कुंवर सिंह कॉलेज में बीपीएससी परीक्षा का सेण्टर था. परीक्षा केंद्र पर समय से पेपर नहीं मिला तो छात्रों के बीच बेचैनी होने लगी. इस दौरान छात्रों ने केवल दो कमरों को बंद कर परीक्षा दिलवाने का आरोप परीक्षा सेंटर पर लगाया.

Inkhabar

कमरों को बंद देख घबराए छात्र

दूसरी ओर सेंटर पर हुए हंगामे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया. इस वीडियो में छात्रों की चिंता देखी जा सकती है. साथ ही छात्रों के बीच परीक्षा में हुई इस धांधली को लेकर आक्रोश भी साफ़ दिखाई दे रहा है. वीडियो के शुरू होते ही कुछ छात्र कॉपी समेटते नज़र आ रहे हैं. परीक्षा सेंटर पर प्रश्नपत्र को बटने में ही देरी से ये सारा बवाल खुलकर सामने आ सका. छात्र बाहर निकलकर केंद्राधीक्षक से परीक्षा में देरी होने का कारण पूछने लगे. जहां परीक्षार्थियों ने पाया की केंद्र के ऐसे दो कमरे हैं जो बंद है लेकिन वहाँ पर परीक्षा दी जा रही है.

Inkhabar

बिहार लोक सेवा आयोग के संयुक्त सचिव और परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें टीवी चैनलों पर प्रसारित सूचना से पेपर लीक होने की जानकारी मिली. इस मामले में आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. इसके बाद आयोग फैसला लेगा.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल