Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बीपीएससी पेपर लीक : मामले की जांच के लिए गठित हुई कमेटी, 24 घंटे के अंदर देगी रिपोर्ट

बीपीएससी पेपर लीक : मामले की जांच के लिए गठित हुई कमेटी, 24 घंटे के अंदर देगी रिपोर्ट

नई दिल्ली, बिहार बीपीएससी पेपर लीक मामले की जांच करने के लिए अब कमेटी का गठन किया जा चुका है. जहां बीपीएससी के सचिव जीउत कुमार ने एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान पेपर लीक होने की बात भी कबूली है. जांच के लिए कमेटी गठित जानकारी के मुताबिक मामले की जांच के लिए […]

Bihar Leaked Paper BPSC
inkhbar News
  • Last Updated: May 8, 2022 19:10:17 IST

नई दिल्ली, बिहार बीपीएससी पेपर लीक मामले की जांच करने के लिए अब कमेटी का गठन किया जा चुका है. जहां बीपीएससी के सचिव जीउत कुमार ने एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान पेपर लीक होने की बात भी कबूली है.

जांच के लिए कमेटी गठित

जानकारी के मुताबिक मामले की जांच के लिए गठित कमेटी अगले 24 घंटे के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. बीपीएससी के सचिव जीउत कुमार ने यह बात कबूली है कि प्रश्नपत्र लीक हुआ है, लेकिन यह प्रश्नपत्र आयोग की तरफ से की गई किसी लापरवाही से लीक हुआ है ये बात मानने से आयोग ने इंकार कर दिया है. आयोग सचिव ने प्रश्नपत्र के परीक्षा केंद्र से लेकर होने की आशंका जताई है. बहरहाल मामले में जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया जा चुका है. जो अगले 24 घंटों के अंदर-अंदर अपनी जांच की रिपोर्ट सौपेगी.

रद्द हो सकती है परीक्षा

बातचीत के दौरान बीपीएससी सचिव जीउत कुमार ने बताया कि आयोग की जांच टीम के अलावा भी मामले की जांच किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी के हाथों में सौपी जा सकती है. साथ ही आयोग सचिव ने ये आश्वासन भी दिलाया है कि यदि किसी को अनुचित रूप से लाभ मिला होगा तो परीक्षा रद्द होगी. मामले को लेकर आयोग द्वारा कई जिलों के डीएम से संपर्क साधा गया है.

इस सेट का प्रश्नपत्र हुआ वायरल

बिहार प्रशासनिक सेवा यानी बीपीएससी की परीक्षा रविवार 8 मई को होने जा रही थी. बिहार में बीपीएससी की यह 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीटी की परीक्षा) है. इसी बीच बिहार के कई ज़िलों में पेपर लीक होने की खबर सामने आयी है. सोशल मीडिया पर इन प्रश्नपत्रों की तस्वीर पहले से ही वायरल हो रही थी. जानकारी के मुताबिक वायरल हो रही तस्वीर परीक्षापत्र के C सेट की हैं. परीक्षा ख़त्म होने के पश्चात जब इन प्रश्नपत्रों का मिलान किया गया तो सभी प्रश्न सामान पाए गए. इसके बाद डीएम-एसपी सहित वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे.

6 लाख परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

बिहार के कई जिलों में बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा ली जानी थी. इस परीक्षा में राज्य और अंतर्राज्यीय स्तर पर कई छात्र भाग लेने वाले थे. जहां शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 6 लाख थी. इस परीक्षा को आयोजित करने के लिए राज्य के 38 जिलों में 1083 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. बिहार की राजधानी पटना में ही अकेले 83 केंद्रों पर 55710 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे थे. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए पहले ही सभी परीक्षा स्थलों पर मजिस्ट्रेट और दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई थी. फिलहाल इस परीक्षा धांधली को लेकर बीपीएससी की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल