Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: जमीन विवाद को लेकर भाई ने मारी बहन को गोली, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत

बिहार: जमीन विवाद को लेकर भाई ने मारी बहन को गोली, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत

पटना: बिहार के बक्सर जिले के वासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र के आथर गांव में बीते बुधवार (24 मई) के दिन एक व्यक्ति ने अपनी बहन को ही गोली मार दी. गोली लगने के बाद इलाज के लिए परिजनों ने बक्सर सदर हॉस्पिटल ले जा रहे थे जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई. बताया जा […]

Brother Shot Sister
inkhbar News
  • Last Updated: May 25, 2023 07:56:07 IST

पटना: बिहार के बक्सर जिले के वासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र के आथर गांव में बीते बुधवार (24 मई) के दिन एक व्यक्ति ने अपनी बहन को ही गोली मार दी. गोली लगने के बाद इलाज के लिए परिजनों ने बक्सर सदर हॉस्पिटल ले जा रहे थे जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गोली मारने के बाद आरोपी भाई सुमेर सिंह गांव से भाग गया है।

जमीन को लेकर हुआ विवाद

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र के आथर गांव आथर गांव की रहने वाली कविता देवी का जमीन को लेकर बीते बुधवार के दिन अपने ही सगे भाई सुमेर सिंह के साथ विवाद हो रहा था. इसी दौरान भाई सुमेर सिंह ने बहन कविता देवी पर गोली चला दी. गोली लगने के बाद परिजन इलाज के लिए कविता देवी को बक्सर सदर हॉस्पिटल ले जा रहे थे जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।

आरोपी सुमेर सिंह के खिलाफ केस दर्ज

बताया जा रहा कि कविता देवी प्राथमिक विद्यालय आमसारी के प्रधान शिक्षिका थी. इस संबंध में बक्सर एसपी मनीष कुमार ने कहा कि वासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र से खबर मिली थी कि 55 वर्षीय महिला कविता देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है जो शिक्षिका भी थी. जांच के दौरान पता चला कि यह गोली उनके भाई सुमेर सिंह द्वारा मारने की बात सामने आई है. एसपी मनीष कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर भाई सुमेर सिंह ने इस घटना को आंजाम दिया है. आरोपी सुमेर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “