Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: नीतीश-तेजस्वी ने जताई सहमति, 16 अगस्त को होगा कैबिनेट विस्तार

बिहार: नीतीश-तेजस्वी ने जताई सहमति, 16 अगस्त को होगा कैबिनेट विस्तार

पटना : बिहार में नीतीश कुमार की नई सरकार में कौन सा मंत्री किस मंत्रालय को संभालेगा इसे लेकर अब तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश के बीच सहमति बन चुकी है. 16 अगस्त को बिहार में जदयू और महागठबंधन की सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होने की खबर सामने आ रही है. कैबिनेट विस्तार को लेकर […]

bihar Cabinet expansion
inkhbar News
  • Last Updated: August 14, 2022 18:32:18 IST

पटना : बिहार में नीतीश कुमार की नई सरकार में कौन सा मंत्री किस मंत्रालय को संभालेगा इसे लेकर अब तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश के बीच सहमति बन चुकी है. 16 अगस्त को बिहार में जदयू और महागठबंधन की सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होने की खबर सामने आ रही है. कैबिनेट विस्तार को लेकर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच बंद कमरे में लंबी और फाइनल चर्चा हुई.

सहयोगी दलों के नेताओं से की मुलाकात

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली में अपने सहयोगी दलों के नेताओं से मुलाकात के लिए गए. जहां वह सहमति बनाकर बिहार लौटे और सीएम नीतीश से मुलाकात की. सीएम से मुलाकात के समय मुख्य सचिव आमिर सुबहानी भी मौजूद रहे. कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार का काम जल्द ही आगे बढ़ेगा. बता दें, हाल ही में बिहार की नई सरकार में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. अब 16 अगस्त को अन्य मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है.

जल्द ही साफ़ होगी तस्वीर

तेजस्वी यादव ने हाल ही में अपने दिल्ली दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा भाकपा नेता डी. राजा और माकपा नेता सीताराम येचुरी से भी मुलाकात की थी. तेजस्वी यादव और सभी नेताओं के बीच बिहार में मंत्रिमंडल गठन पर चर्चा हुई. दिल्ली से पटना लौटते ही पत्रकारों ने तेजस्वी से मंत्रिमंडल गठन को लेकर बात की थी तो उन्होंने जल्द ही सब कुछ साफ होने की बात कही थी.

मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द

बीती 10 अगस्त को बिहार में नया इतिहास लिखा गया, जिसके मुताबिक आरजेडी के समर्थन से अब नीतीश कुमार नई सरकार बना चुके हैं. नीतीश कुमार ने 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री की कुर्सी मिली. अब जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है, अटकलें हैं कि लालू की मुहर से ही मंत्रिमंडल में एंट्री मिल सकेगी.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना