Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार में प्यार करने की खौफनाक सजा, युवक का अपहरण कर आंखों में डाला तेजाब

बिहार में प्यार करने की खौफनाक सजा, युवक का अपहरण कर आंखों में डाला तेजाब

बिहार: बेगुसराय में बेखौफ अपराधियों ने सारे आम एक युवक का पहले अपहरण किया और फिर पीट पीट कर अधमरा करने के बाद उसकी आंखों में तेजाब डाल दिया. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Bihar crime
inkhbar News
  • Last Updated: February 19, 2018 02:03:35 IST

बेगुसराय: बिहार के बेगुसराय से एक खौफनाक खबर सामने आई है जहां बेखौफ अपराधियों ने सारे आम एक युवक का पहले अपहरण किया और फिर पीट पीट कर अधमरा करने के बाद उसकी आंखों में तेजाब डाल दिया. जिसके बाद आरोपियों ने पीड़ित युवक को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए. इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कर दिया. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, यह वारदात तेघड़ा थाना क्षेत्र के लाइन होटल के समीप की है. इस वारदात से पहले दलसिंग सराय थाना क्षेत्र के ओरियम्मा का रहने वाला गौतम खाना खा रहा था तभी कुछ लोग आएं और जबरन उसका अपहरण कर लेकर चले गए. जिसके बाद आरोपियों ने गौतम को जम कर पीटा और बेहोशी की हालत में भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनवारीपुर लाइन होटल के पीछे उसे मरा समझ कर फेंक दिया. जैसे ही राहगीरों ने गौतम को इस हालात में देखा तो तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी.सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में गौतम को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां उसका गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है.

पुलिस के अनुसार गौतम पेशे से एक ड्राइवर था. इस मामले में स्थानीय लोगों की माने तो यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि गौतम के 6 महीने पूर्व अपने मालिक की पत्नी के साथ अंतरंग संबंध थे जिस वजह से पहले विवाद भी हो चुका है. उस समय पुलिस ने उक्त महिला का मेडिकल भी करवाया था और गौतम पर महिला को भगा ले जाने का मामला भी दर्ज हुआ था. हालांकि स्थानीय पुलिस ने इस मामले में कुछ नहीं कहा है. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले को जल्द से जल्द सुलझा लेने का दावा कर रही है.

यूपी के बदमाशों में एनकाउंटर का खौफ, जमानत रद्द कराकर जेलों की तरफ भाग रहे अपराधी

ऑनलाइन फ्रॉड: मदद के नाम पर महिला से पूछा OTP, खाते से उड़ाए 75 हजार रुपए

https://www.youtube.com/watch?v=YrMDqHt3ouw

Tags