Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार में ऑपरेशन के बाद गाय के पेट से निकाली गई 80 किलो पॉलिथीन, डॉक्टर भी हुए हैरान

बिहार में ऑपरेशन के बाद गाय के पेट से निकाली गई 80 किलो पॉलिथीन, डॉक्टर भी हुए हैरान

remove 80kg of polythene from cow’s stomach: बिहार के पटना राजधानी से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां 6 साल की गाय के पेट से 80 किलोग्राम पॉलिथीन निकाल गई है. डॉक्टर भी इस मामले को देखकर हैरान रह गए. डॉक्टर ने भी बताया कि उन्होंने अपने करियर में ऐसा पहला मामला देखा है जब किसी गाय से इतनी मात्रा में वेस्टज निकाला गया हो.

remove 80kg of polythene from cow’s stomach
inkhbar News
  • Last Updated: February 21, 2018 08:22:14 IST

पटना: बिहार के पटना राजधानी से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां डॉक्टर भी ये मामला देख कर हैरान रह गए. दरअसल पटना में एक गाय का ऑपरेशन किया गया है. गाय के पेट का ऑपरेशन कर 80 किलो पॉलिथीन निकाली गयी हैं. डॉक्टर्स को इस ऑपरेशन को करने में 3 घंटे से भी ज्यादा समय लगा. दक्षिण पटना में गौशाला चलाने वाले मालिक ने मीडिया को बताया कि गाय पिछले कई दिनों से खा-पी नहीं रही थी. जिसके बाद गाय का पटना वेटेनरी कॉलेज में भर्ती करवाया गया.

मीडिया के मुताबिक, गाय का ऑपरेशन चार भागों में किया गया. करीब 3 घंटों में गाय के पेट से 80 किलो वेस्ट निकाया गया. डॉक्टर ने भी बताया कि उन्होंने अपने करियर में ऐसा पहला मामला देखा है जब किसी गाय से इतनी मात्रा में वेस्टज निकाला गया हो. हालांकि गाय अभी एकदम स्वस्थ है. गाय जिस गौशाला में रहती है वहां के मालिक ने मीडिया को बताया, गाय पिछले कई दिनों से ठीक से खा-पी नहीं रही थी. गाय को हम लोग खुले में खाने के लिए छोड़ देती हैं. इन दिनों गाय ने खाना पीने एकदम बंद कर दिया था जिसके बाद हम लोग उसे यहां लेकर आए हैं.

गौरतलब है कि गाय खुले में चरने से पॉलिथीन और वेस्ट भी चबा जाती है. गाय वेस्टज को चबाने के बाद वह फिर उसे पेट में भेजती हैं जहां चार चैंबर यानि भाग होते हैं. इनके पेट में ज्यादा मात्रा में प्लास्टिक, पॉलिथीन और वेस्टज से इनकी मौत भी हो जाती है. वहीं डॉक्टर भी खाने पीने की चीजों को पॉलिथीन में फेंकने से मना करते हैं क्योंकि ऐसा करने से पर्यावरण पर भी बुरा असर पड़ता है.

गायक अंकित तिवारी के सगाई की पहली फोटो सामने आई, पल्लवी शुक्ला से 23 फरवरी को करेंगे शादी

सांप ने डसा तो गुस्साए किसान ने चबा डाला उसका फन

Tags