Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: डॉक्टर से मांगी गई 20 लाख रुपये की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

बिहार: डॉक्टर से मांगी गई 20 लाख रुपये की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

पटना: बेखौफ बदमाशों ने समस्तीपुर जिले के एक चिकित्सक से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. वहीं रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. यह मामला मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र का है. चिकित्सक अभिषेक पांडेय से बदमाशों ने व्हाट्सएप कॉल कर 20 लाख रुपये रंगदारी देने के लिए कहा […]

डॉक्टर अभिषेक पांडेय
inkhbar News
  • Last Updated: October 2, 2022 14:34:45 IST

पटना: बेखौफ बदमाशों ने समस्तीपुर जिले के एक चिकित्सक से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. वहीं रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. यह मामला मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र का है. चिकित्सक अभिषेक पांडेय से बदमाशों ने व्हाट्सएप कॉल कर 20 लाख रुपये रंगदारी देने के लिए कहा है. पुलिस में शिकायत करने पर बदमाशों ने अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी है. पीड़ित डॉक्टर ने मथुरापुर ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

घर पर चलाते है क्लिनिक

पुलिस को दिए गए अपने आवेदन में डॉक्टर अभिषेक पांडेय ने कहा कि वह अपने घर पर ही क्लिनिक चलाते हैं. ताजपुर रोड में आयकर कार्यालय के निकट एक सामाजिक संस्था है जिसका वो चिकित्सा प्रभारी हैं। आदर भाव से लोगों का इलाज करते हैं. 26 सितंबर को व्हाट्सएप कॉल के जरिए दो मोबाइल नंबर से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई. नहीं देने पर जान से मारने तक की धमकी दी गई है।

बार-बार आ रहा कॉल

डॉक्टर अभिषेक पांडेय ने बताय कि उन्हें फोन करके गाली-गलौज भी दी जाती है. उसका कहना है कि 20 लाख अगर नहीं दिया तो जान से मार देगा. अगर पुलिस को जानकारी दिया तो अंजाम बुरा होगा. उन्होंने उस दिन डर से थाने में सूचना नहीं दी. कई बार कॉल आने के बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है. कहा कि 5-6 दिन से व्हाट्सएप के जरिए बार-बार कॉल आ रहा है. कैमरा पर मुंह रखकर अनाप-शनाप बोलना, गाली-गलौज करना, ब्लैकमेल करने की कोशिश करता है. 1 अक्टूबर (शुक्रवार) को उन्होंने थाने में आवेदन दिया है. थाना प्रभारी ने रात में कॉल कर बुलाया था. कॉल डिटेल आदि निकाला जा रहा है. पुलिस जानकारी लेने के बाद आगे जांच पड़ताल कर रही है।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव