Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: बारात निकलने से पहले पिता की मौत, घर में मचा कोहराम

बिहार: बारात निकलने से पहले पिता की मौत, घर में मचा कोहराम

पटना: बिहार के मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के चिरैयाबाद गांव में बारात निकलने के आधा घंटे पहले ही लड़के के पिता की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छोटे बेटे की बारात घर से निकलने ही वाली थी लेकिन बारात निकलने से पहले ही पिता की हार्ट अटैक से मौत हो […]

Bihar News
inkhbar News
  • Last Updated: May 23, 2023 17:33:47 IST

पटना: बिहार के मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के चिरैयाबाद गांव में बारात निकलने के आधा घंटे पहले ही लड़के के पिता की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छोटे बेटे की बारात घर से निकलने ही वाली थी लेकिन बारात निकलने से पहले ही पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

हार्ट अटैक से हो गया निधन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चिरैयाबाद गांव का रहने वाले 65 वर्षीय विजय शर्मा का हार्ट अटैक से अचानक निधन हो गया. पिता विजय शर्मा की मौत के बाद घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद परिजनों ने बताया कि विजय शर्मा के छोटे बेटे रोहित की शादी बीते 22 मई को शेखपुरा के महादेव नगर का रहने वाला गरीब शर्मा की बेटी रानी कुमारी से होने वाली थी. रविवार के दिन पूरे विधि विधान के साथ मंडप पूजन किया गया।

टूट पड़ा दुखों का पहाड़

बताया जा रहा है कि बारात निकलने से आधे घंटा पहले विजय शर्मा के सीने में अचानक दर्द उठा. इसके बाद परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने विजय शर्मा को मृत घोषित कर दिया. पिता विजय शर्मा की मौत की खबर सुनते के बाद घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि मृतक विजय शर्मा के बदौलत ही घर चल रहा था और वह कारपेंटर का काम करता था.

इस संबंध में लड़की के पिता गरीब शर्मा ने बताया कि 22 मई को होने वाली शादी को लेकर पूरी तैयारी की गई लेकिन पिता की मौत की वजह से शादी रुक गई।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “