Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: SI भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए पहली बार एआई से होगी निगरानी

बिहार: SI भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए पहली बार एआई से होगी निगरानी

BPSSC Bihar SI Exam: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) की तरफ से एसआई भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को आयोजित की जाएगी। 1275 पदों के लिए इस परीक्षा में कुल 6.60 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. राज्यभर में इस परीक्षा के लिए 613 केंद्र बनाए गए हैं. खास बात यह है कि पहली बार परीक्षा […]

Bihar SI Recruitment
inkhbar News
  • Last Updated: December 17, 2023 11:00:10 IST

BPSSC Bihar SI Exam: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) की तरफ से एसआई भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को आयोजित की जाएगी। 1275 पदों के लिए इस परीक्षा में कुल 6.60 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. राज्यभर में इस परीक्षा के लिए 613 केंद्र बनाए गए हैं. खास बात यह है कि पहली बार परीक्षा में नकल को रोकने के लिए बीपीएसएससी द्वारा एआई का इस्तेमाल किया जाएगा।

दो महीने में आएगा रिजल्ट

एसआई भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट दो महीने में आ जाएगा. निर्धारित सीट से 20 गुणा ज्यादा अभ्यर्थियों का चयन पहले चरण में होगा. इसके बाद मुख्य और फिजिकल परीक्षा होने के बाद अभ्यर्थियों का चयन होगा।

एआई से निगरानी का मतलब

नकल रोकने के लिए इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग किया जा रहा है. बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग के अध्यक्ष केएस द्विवेदी ने शनिवार को प्रेसवार्ता में ने बताया कि एआई की सहाया से यह पता चल जाएगा कि पहचान बदलकर कोई ऐसा अभ्यर्थी जो फिर से परीक्षा तो नहीं दे रहा है, जैसे की पिछली परीक्षा में किसी तरह का कदाचार करते पकड़ जा चुका था।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन