Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: औरंगाबाद में दो सगी बहन समेत चार सहेलियों ने खाया जहर, एक की मौत

बिहार: औरंगाबाद में दो सगी बहन समेत चार सहेलियों ने खाया जहर, एक की मौत

पटना: बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र में दो सगी बहन समेत चार सहेलियों ने रविवार की शाम एक साथ सलफास की गोली खा ली. इस बात की जानकारी जैसे ही सबके परिजनों को पता चला तो हाहाकार मच गया. आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें औरंगाबाद से सटे झारखंड के हरिहरगंज ले […]

Four Girls Eat Poison
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2023 13:55:52 IST

पटना: बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र में दो सगी बहन समेत चार सहेलियों ने रविवार की शाम एक साथ सलफास की गोली खा ली. इस बात की जानकारी जैसे ही सबके परिजनों को पता चला तो हाहाकार मच गया. आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें औरंगाबाद से सटे झारखंड के हरिहरगंज ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल में भेज दिया गया. उपचार के दौरान इनमें से एक लड़की की मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दो सगी बहन समेत चार सहेलियों की पहचान औरंगाबाद जिले के संडा की रहने वाली नंदिनी, पूनम कुमार, लकी और रिया के रूप में हुई गई है. इनमें रिया और लकी दोनों सगी बहनें हैं. इलाज के दौरान मगध मेडिकल कॉलेज में लकी की मौत हो गई. उसके शव को आज पोस्टमार्टम कराया गया है. किस वजह से चारों सहेलियों ने सल्फास की गोली खाई इसकी जानकारी नहीं मिली है. चारों सहेलियों की उम्र 20 वर्ष से कम है. फिलहाल पूरे मामले की तहकीकात में पुलिस जुटी हुई है।

ऐसे ही साल 2022 में भी हुई थी घटना

आपको बता दें कि कासमा थाना क्षेत्र के चिरैला गांव में 9 अप्रैल 2022 को छह सहेलियों ने एक साथ जहर खा लिया था. इलाज के दौरान इनमें से चार की मौत मगध मेडिकल कॉलेज में हो गई थी और यह मामला एक सहेली के प्रेम प्रसंग से जुड़ा था. फिलहाल संडा में दो सगी बहन समेत चार सहेलियों के द्वारा एक साथ जहर खाए जाने का मामला क्या है? इस बात का पता जांच के बाद चलेगा।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन