Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Bihar: HC के जातीय जनगणना पर रोक के आदेश को बिहार सरकार देगी चुनौती

Bihar: HC के जातीय जनगणना पर रोक के आदेश को बिहार सरकार देगी चुनौती

पटना। बिहार हाईकोर्ट ने आज राज्य में जातिगत जनगणना पर रोक लगा दी है। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए आरजेडी नेता और राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि यहां की महागठबंधन सरकार जातिगत जनगणना कराने के लिए प्रतिबद्ध है। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पटना हाईकोर्ट द्वारा जातिगत […]

HC का जातीय जनगणना पर रोक के आदेश को बिहार सरकार देगी चुनौती
inkhbar News
  • Last Updated: May 4, 2023 17:51:21 IST

पटना। बिहार हाईकोर्ट ने आज राज्य में जातिगत जनगणना पर रोक लगा दी है। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए आरजेडी नेता और राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि यहां की महागठबंधन सरकार जातिगत जनगणना कराने के लिए प्रतिबद्ध है। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पटना हाईकोर्ट द्वारा जातिगत जनगणना पर रोक के बाद बिहार सरकार इसको चुनौती दे सकती है।

जातिगत जनगणना कराने के लिए प्रतिबद्ध है सरकार

पटना हाईकोर्ट ने बिहार में चल रहे जातिगत जनगणना पर रोक लगा दी है। इसके बाद पहली बार मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में जातिगत जनगणना होकर रहेगी। ये यहां के लोगों के भलाई के लिए है और बिहार की जनता की मांग भी थी कि यहां पर जातिगत जनगणना कराई जाए। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जेडीयू-आरजेडी महागठबंधन सरकार जातिगत जनगणना कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

3 जुलाई को होगी जातिगत जनगणना पर अगली सुनवाई

पटना हाई कोर्ट चीफ जस्टिस विनोद चंद्रन की बेंच ने आदेश दिया है कि जातिगत जनगणना को तत्काल रोक दिया जाए। बता दे कि इससे पहले हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर 2 दिन सुनवाई हुई थी। इसके बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। उच्च न्यायालय ने कहा है कि अब तक जो भी डाटा कलेक्ट हुआ है, उसे नष्ट न किया जाए। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी।