Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: मधेपुरा में जदयू नेता के बेटे को मारी गोली, दो बाइक से पहुंचे थे चार बदमाश

बिहार: मधेपुरा में जदयू नेता के बेटे को मारी गोली, दो बाइक से पहुंचे थे चार बदमाश

पटना: मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के इटवा जीवछपुर गांव में बाइक सवार बदमाशों ने जदयू के जिला उपाध्यक्ष करमलाल मेहता के बेटे को गोली मार दी. यह घटना रविवार की रात की है. बताया जा रहा है कि युवक दीपक कुमार (23) को बदमाशों ने पीछे से गोली मारी है. वहीं स्थानीय लोगों […]

JDU leader's son shot
inkhbar News
  • Last Updated: March 11, 2024 15:59:34 IST

पटना: मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के इटवा जीवछपुर गांव में बाइक सवार बदमाशों ने जदयू के जिला उपाध्यक्ष करमलाल मेहता के बेटे को गोली मार दी. यह घटना रविवार की रात की है. बताया जा रहा है कि युवक दीपक कुमार (23) को बदमाशों ने पीछे से गोली मारी है. वहीं स्थानीय लोगों की सहायता से जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायल दीपक कुमार को भर्ती करवाया गया है जिसका इलाज चल रहा है।

युवक घर से निकलकर फोन पर कर रहा था बात

बताया जा रहा है कि युवक दीपक कुमार से अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया था तभी बदमाशों ने गोली भी मार दी. वहीं दीपक के परिजनों ने बताया कि दीपक घर से निकलकर पश्चिम नहर की तरफ मोबाइल से बात करते हुए जा रहा था. तभी पीछे से दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अज्ञात बदमाशों ने युवक दीपक कुमार से मोबाइल छीनने का प्रयास किया और इसका विरोध किया तो पीछे से गोली मार दी।

कमर में लगी है गोली

वहीं दीपक कुमार जदयू के के कमर में गोली लगी है. गोली लगने के बाद दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दीपक कुमार के पास पहुंचे और देखा कि जदयू नेता के बेटे से खून निकल रहा है. इसके बाद घायल युवक दीपक कुमार को उपचार के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बारिश में खुद से चार गुना लंबा छाता लेकर निकले बच्चे, लोग हुए कंफ्यूज