Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • 2024 चुनाव को लेकर तेज प्रताप की एक और भविष्यवाणी, बोले- लहराएगा महागठबंधन का झंडा

2024 चुनाव को लेकर तेज प्रताप की एक और भविष्यवाणी, बोले- लहराएगा महागठबंधन का झंडा

नई दिल्ली : आरजेडी नेता और बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव अकसर अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. एक बार फिर वह आने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने साल 2024 के चुनावों को लेकर टिप्पणी की है. दरअसल तेज प्रताप ने शनिवार को दावा किया कि केंद्र […]

Tej Pratap Viral Video
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2022 21:06:27 IST

नई दिल्ली : आरजेडी नेता और बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव अकसर अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. एक बार फिर वह आने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने साल 2024 के चुनावों को लेकर टिप्पणी की है. दरअसल तेज प्रताप ने शनिवार को दावा किया कि केंद्र में महागठबंधन का झंडा फहराने जा रहा है.

चाचाजी के बाद ये भविष्यवाणी

2024 लोकसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप का यह बड़ा दावा है. बता दें, पिछली बार उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को लेकर भविष्यवाणी की थी. शनिवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “जनता ने बिहार में बीजेपी सरकार को खारिज कर दिया लेकिन मैं आगे की भी भविष्यवाणी कर सकता हूं. पिछली बार, मैंने चाचाजी (नीतीश कुमार) के बारे में भविष्यवाणी की थी, और आज वह हमारे साथ हैं. आज, फिर मैं भविष्यवाणी करता हूं कि केंद्र में महागठबंधन का झंडा फहराएगा।”

चमत्कार होने का किया था दावा

गौरतलब है कि तेजप्रताप कभी अपने हुलिए कभी अपने बयानों तो कभी अपनी हरकतों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं. इससे पहले वह अपने साथ चमत्कार होने का दावा भी कर चुके हैं. उन्होंने बताया था कि एक दिन उन्होंने टीवी सीरियल देख कर शिरडी के साईं बाबा की उदी के लिए कामना की और इसके बाद वह उन्हें ऑफिस टेबल पर मिली.

आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में किया बवाल

हाल ही में दिल्ली में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी तेज प्रताप यादव का हाई वोल्टेज ड्राम देखने को मिला. मीटिंग शुरू होते ही उनकी और आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक भिड़त हो गई. इस बीच तेज प्रताप मीटिंग खत्म होने से कुछ देर पहले ही बाहर निकल गए थे. बाहर आने के बाद उन्होंने कहा था कि एक-एक को हैसियत बता देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने श्याम रजक के साथ बहस और गाली-गलौज की बात कही थी और उन्होंने आरोप लगाया था कि श्याम रजक ने उनके निजी सहायक और बहन को गाली दी है. उन्होंने दावा किया था कि उनके पास श्याम की रिकॉर्डिंग है जिसे वह सोशल मीडिया पर डालेंगे.

हालांकि राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्‍याम रजक ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया था. अब एक बार फिर तेज प्रताप की भविष्यवाणी सामने आई है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव