Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: बदमाशों ने सरकारी स्कूल में दी धमकी, डरे हुए शिक्षकों ने जड़ दिया ताला

बिहार: बदमाशों ने सरकारी स्कूल में दी धमकी, डरे हुए शिक्षकों ने जड़ दिया ताला

पटना: बिहार के भागलपुर जिले में बदमाश की धमकी के बाद नाथनगर स्थित राजकीय मुनिराम खेतान मध्य विद्यालय पिछले एक सप्ताह से बंद है। स्कूल के प्रिंसिपल पंकज कुमार का कहना है कि पास के ही एक दबंग ने स्कूल में घुसकर जान से मारने की धमकी दी थी, इसी वजह से सभी शिक्षक बहुत […]

bhagalpur news
inkhbar News
  • Last Updated: May 19, 2023 17:13:28 IST

पटना: बिहार के भागलपुर जिले में बदमाश की धमकी के बाद नाथनगर स्थित राजकीय मुनिराम खेतान मध्य विद्यालय पिछले एक सप्ताह से बंद है। स्कूल के प्रिंसिपल पंकज कुमार का कहना है कि पास के ही एक दबंग ने स्कूल में घुसकर जान से मारने की धमकी दी थी, इसी वजह से सभी शिक्षक बहुत डरे हुए हैं. प्रिंसिपल पंकज ने बताया कि पास के ही रहने वाले दबंग विक्रांत कुमार स्कूल में आकर धमकी देता है। उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी पुलिस और विभाग के अधिकारियों को भी दी गई है।

प्रिंसिपल पंकज को कर दिया गया है निलंबित

इस संबंध नें जिले के शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि स्कूल नहीं आने के आरोप में प्रिंसिपल पंकज को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षा अधिकारी संजय ने यह भी कहा कि स्कूल नहीं आने वाले शिक्षकों पर भी विशेष रूप से कार्रवाई की जाएगी। वहीं भागलपुर के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि बदमाशों द्वारा धमकी देने की वजह से स्कूल बंद होने की शिकायत मिली है। पुलिस द्वारा पूर्ण रूप से इस मामले की जांच की जा रही है।

स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल का क्या कहना है

वहीं इस संबंध में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज मूसा का कहना है कि स्थानीय बाहुबली विक्रांत कुमार और उसके गुंडों ने शिक्षकों को जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने बताया कि अगर स्कूल में घुसने की कोशिश की तो उन्हें गुंडों द्वारा जान से मारकर बाहर फिंकवा दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि विक्रांत कुमार ने रंगदारी के तौर पर शिक्षकों से नियमित रूप से रुपयों की डिमांड की है। प्रिंसिपल पंकज का कहना है कि इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “