Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • महागठबंधन बैठक में बवाल! अमित शाह के साथ फोटो खिंचवाने पर भड़के नीतीश, तेजस्वी ने किया बचाव

महागठबंधन बैठक में बवाल! अमित शाह के साथ फोटो खिंचवाने पर भड़के नीतीश, तेजस्वी ने किया बचाव

पटना: आज यानी 10 जुलाई से बिहार विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत हो गई है. पहले दिन 16 मिनट के लिए सदन चला जिसके बाद मंगलवार 11 जुलाई तक के लिए सदन स्थगित कर दी गई. इसके बाद नीतीश कुमार ने महागठबंधन की बैठक में बवाल होने की खबर सामने आ रही है. जानकारी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 10, 2023 16:13:00 IST

पटना: आज यानी 10 जुलाई से बिहार विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत हो गई है. पहले दिन 16 मिनट के लिए सदन चला जिसके बाद मंगलवार 11 जुलाई तक के लिए सदन स्थगित कर दी गई. इसके बाद नीतीश कुमार ने महागठबंधन की बैठक में बवाल होने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री और JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बैठक में RJD MLC सुनील सिंह की जमकर क्लास लगा दी. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने सुनील सिंह द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ फ़ोटो खिंचवाने की बात सामने रखी.

अजीत शर्मा पर भी उठाए सवाल

बताया जा रहा है कि महाबैठक में इस दौरान सुनील सिंह भी नीतीश को जवाब देने के लिए उठ खड़े हुए. दोनों के बीच गरमा-गर्मी को बढ़ता देख बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बीच-बचाव करना पड़ा. इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि महागठबंधन की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा पर भी भड़कते दिखाई दिए. उन्होंने अजीत शर्मा और भाजपा के बीच के संपर्क पर सवाल उठाए हैं.

फोटो पर सुनील कुमार का बयान

बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार के साथ तीखी नोंकझोंक के बीच RJD MLC सुनील कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ तस्वीर खिंचाने को लेकर आरोप लगाया था. मैं जिस तरह से 27 साल से खड़ा होकर राजनीति करता आया हूं आज भी मैं उसी जगह पर खड़ा हूं. मेरी विश्वसनीयता पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है. वह आगे कहते हैं कि अमित शाह केंद्रीय सहकारिता मंत्री हैं मैं इस नाते से ही उनसे मुलाकात की थी जिसमें कोई हर्ज़ नहीं है. हालांकि सुनील कुमार ने मीडिया से कहा कि RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें चुप रहने के लिए कहा जिस लिहाज से वह इस मामले पर बयान नहीं देंगे।

 

गौरतलब है कि इससे पहले सुनील अपनी ही सरकार पर सवाल उठा चुके हैं. बिहार में अफसरशाही को लेकर पिछले दिनों उन्होंने नाराज़गी जताते हुए सवाल उठाए थे. इस दौरान शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और उनके विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच हुए बवाल के बीच उन्होंने सरकार पर सवालिया निशान खड़े किए थे. इस बात को लेकर भी नीतीश कुमार कहीं न कहीं नाराज़ थे जिसका असर महागठबंधन की मीटिंग में हुआ.

किस बात से परेशान हैं नीतीश?

दरअसल नीतीश कुमार साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में टूट की खबरों को लेकर परेशान हैं. हाल ही में उन्होंने पटना में विपक्षी दलों की बैठक भी बुलाई थी. इस बीच महाराष्ट्र में सियासी बदलाव को लेकर बिहार में टूट की आशंका होने लगी है. इतना ही नहीं नीतीश कुमार की पार्टी में टूट होने की खबरें भी ज़ोरों पर हैं. जिसे लेकर नीतीश कुमार का अलग ही अंदाज़ दिखाई दे रहा है.