Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: माता सीता को बचाने के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले ‘गरुड़’ को देख अचंभे में लोग, जानिए कहां दिखा

बिहार: माता सीता को बचाने के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले ‘गरुड़’ को देख अचंभे में लोग, जानिए कहां दिखा

पटना: बिहार के वैशाली जिले में माता सीता को बचाने के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले गरुड़ पक्षी की तरह देख लोग अचंभित हो गए. स्थानीय लोगों ने इस अनोखे पक्षी को देखकर कोई हिमालयन गिद्ध तो कोई गरुड़ कह रहा है. वैशाली प्रखंड के अभवा चकत्तू गांव में एक विशाल पक्षी को देखा […]

Garuda Bird in Vaishali
inkhbar News
  • Last Updated: April 17, 2023 09:24:16 IST

पटना: बिहार के वैशाली जिले में माता सीता को बचाने के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले गरुड़ पक्षी की तरह देख लोग अचंभित हो गए. स्थानीय लोगों ने इस अनोखे पक्षी को देखकर कोई हिमालयन गिद्ध तो कोई गरुड़ कह रहा है. वैशाली प्रखंड के अभवा चकत्तू गांव में एक विशाल पक्षी को देखा तो वहां के लोग हैरान रह गए. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को देने के बाद वन विभाग के कर्मचारी मोहन सिंह और राजकिशोर सिंह वैशाली प्रखंड के अभवा चकत्तू गांव पहुंचे. जिसके बाद गरुड़ जैसे दिखने वाले पक्षी को लालगंज स्थित वन विभाग के कार्यालय ले गए।

पक्षी को ले गए वन विभाग के कर्मचारी

जब ग्रामीणों ने इस पक्षी को देखा तो उसे रामायण के पक्षी राज गरुड़ की याद आ गई. आपको बता दें कि जब रावण द्वारा माता सीता को अपहरण कर ले जाने के दौरान पक्षी राज गरुड़ ने अपनी जान न्योछावर कर दी थी. अब ग्रामीणों में गरुड़ जैसे दिखने वाले पक्षी को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही हैं. पक्षी विशेषज्ञ के अनुसार वैशाली जिले के अभवा चकत्तू गांव में मिले इस पक्षी की पहचान हिमालयन गिद्ध के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार वन विभाग के कर्मचारी मोहन सिंह और राजकिशोर सिंह ने बताया कि इस पक्षी को कार्यालय तक लाने में काफी परेशानी हुई है. इस पक्षी का वजन करीब 8 से 10 किलो तक होने का अनुमान है।

उन्होंने बताया कि इस पक्षी को कोई गरुड़ तो कोई गिद्ध कह रहा है. इस पक्षी के पंख काफी बड़े और चोंच काफी नुकीले हैं. मोहन सिंह ने बताया कि कार्यालय लाने के क्रम में इसने अपनी चोंच से मेरे हाथ और पैर से खून निकाल दिया है. पक्षी मिलने की सूचना स्थानीय कर्मचारियों द्वारा वन विभाग के वरीय अधिकारियों को दे दी है. इस पक्षी को संजय गांधी जैविक उद्यान या भागलपुर गरुड़ संरक्षण केंद्र भेजने का अनुमान है. फिलहाल यह निर्णय वन विभाग के अधीन है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “