Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Bihar Bank Loot: हथियारबंद चार लुटेरे बैंक के अंदर, बाहर से पुलिस ने घेरा

Bihar Bank Loot: हथियारबंद चार लुटेरे बैंक के अंदर, बाहर से पुलिस ने घेरा

पटना। आरा में दिनदहाड़े कुछ अपराधी लूटपाट करने एक्सिस बैंक की एक शाखा में घुस गए। हथियार लेकर चार अपराधी बैंक के अंदर घुसे हैं। इसके बाद बदमाश कैश काउंटर और मैनेजर के केबिन में पहुंच गए। बदमाश लूटपाट की कोशिश कर ही रहे थे कि अचानक पुलिस को इसकी भनक लगी। फौरन पुलिस बैंक […]

Bank Loot in Bihar
inkhbar News
  • Last Updated: December 6, 2023 13:02:33 IST

पटना। आरा में दिनदहाड़े कुछ अपराधी लूटपाट करने एक्सिस बैंक की एक शाखा में घुस गए। हथियार लेकर चार अपराधी बैंक के अंदर घुसे हैं। इसके बाद बदमाश कैश काउंटर और मैनेजर के केबिन में पहुंच गए। बदमाश लूटपाट की कोशिश कर ही रहे थे कि अचानक पुलिस को इसकी भनक लगी। फौरन पुलिस बैंक के बाहर पहुंच गई। हालांकि, पुलिस को देखते ही बदमाशों ने बैंक का गेट लॉक कर दिया और शटर भी डाउन करवा दिया है। अपराधियों ने बैंक के स्टाफ और वहां मौजूद ग्राहकों को बंधक बना लिया है।

अपराधियों से सरेंडर करने की अपील

ये घटना नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा में मौजूद एक्सिस बैंक शाखा की है। बैंक में अपराधियों के घुसे होने की खबर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। आसपास लोगों की भीड़ लग गई है। देखते ही देखते एएसपी, नवादा, टाउन थाना सहित डीआईयू की टीम बैंक के बाहर पहुंची। पुलिस टीम ने बैंक को बाहर से घेरा हुआ है। पुलिस अपराधियों से सरेंडर करने के लिए कह रही है। बदमाश बैंक के अंदर हैं। वहीं वरिष्ठ अधिकारी ने निर्देश दिया है कि हर हाल में बंधकों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए।