Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Bihar Politics: नई सरकार का कैबिनेट फॉर्मूला तय- कांग्रेस को मिलेंगे इतने मंत्रीपद, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने दी जानकारी

Bihar Politics: नई सरकार का कैबिनेट फॉर्मूला तय- कांग्रेस को मिलेंगे इतने मंत्रीपद, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने दी जानकारी

पटना। बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद अब नई सरकार में मंत्रीमंडल में विस्तार को लेकर लगातार चर्चा चल रही है। सभी की नजर मंत्री पद विस्तार को लेकर टिकी हुई है। इसी बीच बिहार कांग्रेस के राज्य प्रभारी भक्त चरण दास ने दावा किया है कि नीतीश कुमार की नई सरकार में कांग्रेस को […]

Bihar Politics:
inkhbar News
  • Last Updated: August 14, 2022 14:15:32 IST

पटना। बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद अब नई सरकार में मंत्रीमंडल में विस्तार को लेकर लगातार चर्चा चल रही है। सभी की नजर मंत्री पद विस्तार को लेकर टिकी हुई है। इसी बीच बिहार कांग्रेस के राज्य प्रभारी भक्त चरण दास ने दावा किया है कि नीतीश कुमार की नई सरकार में कांग्रेस को तीन मंत्री पद मिलन जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दो विधायक 16 अगस्त को मंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि अगले कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस का एक और विधायक को मंत्री बनाया जायेगा।

कांग्रेस के तीन मंत्री बनेंगे

बता दें कि बिहार कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि, ”बिहार में महागठबंधन सरकार में कांग्रेस को मंत्री पद तय हो गए हैं. कांग्रेस को कुल मिलाकर तीन मंत्री पद दिए जाएंगे.” दास ने बताया कि कांग्रेस की ओर से कौन विधायक मंत्री बनेगा, अभी इस बारे में फैसला होना बाकी है. इस बारे में पार्टी विधायकों के नाम तय करेगी. वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर आ रही थी कि कांग्रेस मंत्रिमंडल में चार पद मांग रही थी.

जीतनराम मांझी के हिस्से में जा सकता है एक मंत्री पद

वहीं, सूत्रों के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि जीतनराम मांझी की पार्टी को एक मंत्री पद मिल सकता है. इसके लिए उनके बेटे एमएलसी संतोष सुमन के नाम की चर्चा की जा रही है. गौरतलब है कि खबरों के अनुसार बिहार का गृह मंत्रालय हमेशा की तरह नीतीश कुमार अपने पास ही रखने वाले हैं. वहीं, बिहार विधानसभा स्पीकर का पद आरजेडी के हिस्से में जा सकता है.

इस दिन हो सकता है कैबिनेट का गठन

गौरतलब है कि सोमवार यानी 16 अगस्त को बिहार की नई महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है. नीतीश कुमार कैबिनेट के मंत्री इस दिन शपथ लेंगे. नीतीश कुमार ने हाल में बीजेपी के साथ राजनीतिक रिश्ता तोड़कर महागठबंधन का दामन थाम लिया और कभी धुर विरोधी रहे आरजेडी के साथ मिलकर बिहार में सरकार बना ली थी.

नीतीश कुमार एक बार फिर जिस महागठबंधन का हिस्सा बने हैं, उसमें सात पार्टियां शामिल हैं. महागठबंधन का हिस्सा जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआईएम, सीपीआईएमएलएल, और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा हैं. 243 सदस्यों वाली विधानसभा में सभी के मिलाकर 160 विधायक हैं. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने डीप्टी सीएम की शपथ ली है.

सेटेनिक वर्सेस: सलमान रुश्दी ने ऐसा क्या लिखा कि उन्हें जान से मारने को आतुर हो गए कट्टरपंथी