Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: संदिग्ध परिस्थिति में कैदी की मौत, परिजन ने कहा- पुलिस की पिटाई से गई जान

बिहार: संदिग्ध परिस्थिति में कैदी की मौत, परिजन ने कहा- पुलिस की पिटाई से गई जान

पटना: बिहार के सहरसा जिले के सदर अस्पताल में भर्ती एक कैदी की बीते रविवार देर रात मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उपचार के लिए 35 वर्षीय कैदी को भर्ती कराया गया था. उसे शराब के मामले पुलिस ने 7 जुलाई को अरेस्ट किया था और शनिवार को जेल भेज दिया गया […]

Bihar News
inkhbar News
  • Last Updated: July 10, 2023 15:42:20 IST

पटना: बिहार के सहरसा जिले के सदर अस्पताल में भर्ती एक कैदी की बीते रविवार देर रात मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उपचार के लिए 35 वर्षीय कैदी को भर्ती कराया गया था. उसे शराब के मामले पुलिस ने 7 जुलाई को अरेस्ट किया था और शनिवार को जेल भेज दिया गया था. रविवार की रात अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद सदर हॉस्पिटल में पुलिस ने भर्ती करवाया था।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पतरघट ओपी क्षेत्र के चोवनियां गांव के वार्ड-नं 2 का रहने वाला दिलीप सदा (कैदी) था. पतरघट ओपी की पुलिस ने शराब के मामले में दिलीप सदा को पकड़ा था. इस मामले में परिजन ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि शराब बेचने के आरोप में पतरघट ओपी पुलिस ने दिलीप सदा को अरेस्ट किया था. दिलीप सदा को अरेस्ट करने के बाद उसकी बहुत पिटाई की गई थी. वहीं दिलीप सदा को मेडिकल जांच के लिए लेकर पुलिस गई थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं निकला। इसके बाद दिलीप सदा को जेल भेज दिया गया और जेल में भी ठीक था, लेकिन उसकी कैसे मौत हुई ये बात पता नहीं चला. उन्होंने कहा कि दिलीप सदा की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है क्योंकि वह बीमार नहीं था.

अचानक तबीयत खराब होने से हुई मौत

इस मामले को लेकर पतरघट ओपी प्रभारी अमरेंद्र ज्ञानेंद्र ने बताया कि अचानक तबीयत खराब होने की वजह से दिलीप सदा की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली