Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अग्निपथ योजना: हिंसक प्रदर्शन पर बिहार पुलिस का एक्शन, 145 FIR और 804 गिरफ्तार

अग्निपथ योजना: हिंसक प्रदर्शन पर बिहार पुलिस का एक्शन, 145 FIR और 804 गिरफ्तार

पटना, केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देशभर में युवाओं का आक्रोश देखने को मिल रहा है. बिहार से हरियाणा तक आंदोलन आक्रमक होता जा रहा है. कहीं गाड़ियों में आग लगा दी गई तो कहीं ट्रेन की पटरियां ही उखाड़ दी गई, ऐसे में यूपी-बिहार में इस प्रदर्शन ने […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2022 22:05:14 IST

पटना, केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देशभर में युवाओं का आक्रोश देखने को मिल रहा है. बिहार से हरियाणा तक आंदोलन आक्रमक होता जा रहा है. कहीं गाड़ियों में आग लगा दी गई तो कहीं ट्रेन की पटरियां ही उखाड़ दी गई, ऐसे में यूपी-बिहार में इस प्रदर्शन ने सबसे उग्र रूप लिया. बहरहाल रविवार को बिहार में यह हिंसा शांत रही लेकिन पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला. जहां राज्य में रविवार के दिन 145 प्राथमिकी दर्ज की गई है और 804 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी बिहार पुलिस ने दी.

बिहार में आज शांति

बिहार पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार. लगातार चार दिन से जारी हिंसात्मक प्रदर्शन के बाद रविवार को बिहार में कोई घटना सामने नहीं आई. बिहार पुलिस ने इस बात की जानकारी दी कि “16 से 18 जून तक सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में 145 प्राथमिकी दर्ज की गई है और 804 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मौजूदा हालात को देखते हुए 17 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं.”

देशभर में प्रदर्शन जारी

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में युवाओं का आक्रोश देखने को मिल रहा है। बिहार से हरियाणा तक आंदोलन आक्रमक होता जा रहा है। कहीं गाड़ियों में आग लगा दी गई तो कहीं ट्रेन की पटरियां ही उखाड़ दी गई है। ऐसे में सरकार युवाओं को स्कीम के फायदे समझाने की कोशिश कर रही है, तो वहीं विपक्ष का कहना है कि इस योजना के जरिए युवाओं के भविष्य के साथ खेला जा रहा है और ये सेना की गरिमा को भी कम करता है। वहीं देश भर में विपक्ष ने भी प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है. बता दें, रविवार को सेना द्वारा की गई प्रेस कांफ्रेंस में इस बात को साफ़ कर दिया गया है कि सरकार इस योजना को वापस नहीं लेगी.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?