Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Bihar Sanitary Pads Distribution : बिहार के स्कूल में लड़को को बाटे गये सेनेटरी पैड्स, हुआ खुलासा

Bihar Sanitary Pads Distribution : बिहार के स्कूल में लड़को को बाटे गये सेनेटरी पैड्स, हुआ खुलासा

Bihar Sanitary Pads Distribution  नई दिल्ली, Bihar Sanitary Pads Distribution  देश भर से समय समय पर ऐसे घोटाले सामने आते रहते है जिसकी किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की हो. ये घोटाला बिहार के सारण ज़िले का है. जहां लड़कियों को बाटे जाने वाले सेनेटरी पैड्स लड़को को भी दिए जा रहे थे. दूसरे […]

Bihar Sanitary Pads Distribution
inkhbar News
  • Last Updated: January 23, 2022 21:37:29 IST

Bihar Sanitary Pads Distribution 

नई दिल्ली, Bihar Sanitary Pads Distribution  देश भर से समय समय पर ऐसे घोटाले सामने आते रहते है जिसकी किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की हो. ये घोटाला बिहार के सारण ज़िले का है. जहां लड़कियों को बाटे जाने वाले सेनेटरी पैड्स लड़को को भी दिए जा रहे थे.

दूसरे प्रधानाध्यापक के आने से हुआ भांडा फोड़

लड़को को भी सैनेटरी पैड्स बाटने के इस घोटाले के बारे में तब पता चला जब स्कूल के प्रधानाध्यापक की बदली हुई. स्कूल में लड़कियों के साथ-साथ लड़को को भी ये पोषक बांटी जाती थी. जानकारी के अनुसार ये सारा लाभ लड़को कको भी दिया जा रहा था. नया पदभार ग्रहण करने के बाद नए प्रधानाध्यापक रईस उल एहरार खान विद्यालय में आए. प्रदेश के शिक्षा विभाग ने नए अध्यापक से बीते सत्र की योजनाओं का उपयोगिता प्रमाणपत्र माँगा. क्योंकि बीते साल प्रधान अध्यापक ने एक करोड़ तक की योगनाओं पर कोई भी उपयोगिता का प्रमाण पत्र जमा नहीं करवाया था.

बैंक स्टेटस में आया लड़को का नाम भी

नए अध्यापक ने जब बैंक स्टेटस निकलवाया चला की लड़को को भी उन सभी योजनाओं की राशि दी गयी है जो लड़कियों के लिये चलाई गयी थी. अचम्भे की बात तो यह है की इन लड़को को सैनेटरी पैड्स का भी पैसा मिला था. जब ये पूरा घोटाला सामने आया तो इस बारे में जिलाधिकारी को खत लिखा गया.

शिक्षा विभाग कर रहा जांच

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अब शिक्षा विभाग ने अपने संज्ञान में ले लिया है. शिक्षा विभाग ने मामले में जांच करने के लिए एक टीम भी गठित करने के निर्देश दिए हैं. डीपीओ राजन गिरी की माने तो अन्य सबूत मिलने के बाद दोषियों पर कानूनी कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें:

Coronavirus Update: कोरोना का कहर जारी, 3.37 लाख नये केस, ओमिक्रॉन 10 हजार के पार