Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: स्कॉर्पियो ने 3 युवकों को कुचला, एक की मौत

बिहार: स्कॉर्पियो ने 3 युवकों को कुचला, एक की मौत

पटना: बिहार के बेगूसराय जिले में शनिवार यानी आज स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद घायल दोनों युवक को इलाज के लिए […]

begusarai news
inkhbar News
  • Last Updated: June 24, 2023 14:52:41 IST

पटना: बिहार के बेगूसराय जिले में शनिवार यानी आज स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद घायल दोनों युवक को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेगूसराय जिले के सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के गुप्ता-लखमीनियां बांध के डुमरी ढ़ाला के पास यह घटना हुई है. वहीं मृतक युवक की पहचान कैलाशपुर के रहने वाले राम कुमार तांती के रूप में हुई है, जबकि इस हादसे में आकाशपुर के रहने वाले छोटू कुमार और बिट्टू कुमार गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है।

मामले की जांच कर रही है पुलिस

बताया जा रहा है कि यह लोग टेंट लगाने का काम करते थे. डुमरी में शादी कार्यक्रम के लिए टेंट लगाकर शनिवार यानी आज सुबह 3 बजे से पहले मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीनों को कुचल दिया और इसमें रामकुमार की मौत हो गई। वहीं इस घटने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार