Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: नवादा में तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी जोरदार टक्कर, जीजा-साली की मौत

बिहार: नवादा में तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी जोरदार टक्कर, जीजा-साली की मौत

पटना: बिहार के नवादा में आज सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. इसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस बात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र […]

Bihar News
inkhbar News
  • Last Updated: December 31, 2023 13:46:08 IST

पटना: बिहार के नवादा में आज सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. इसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस बात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव की है. वहीं मृतक की पहचान अकबरपुर प्रखंड के मुस्लिम टोला के रहने वाले 35 वर्षीय मोहम्मद इरफान आलम और बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के मोगलाखर की रहने वाली 25 वर्षीय साईबा जबी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृतक रिश्ते में जीजा-साली हैं।

बच्चे को निकाला सुरक्षित

इस संबंध में मृतक के भाई मोहम्मद साकिब ने बताया कि शुक्रवार को 5 लोग सीवान गए थे, इस दौरान साईबा जबी के पति मोहम्मद इजाज भी साथ में थे. सीवान से आने के बाद देर रात पटना स्टेशन पर साईबा जबी के पति उतर गए और वो ट्रेन पकड़कर गोरखपुर चले गए. इसके बाद कार में बैठकर ड्राइवर सहित 4 लोग नवादा आ रहे थे तभी यह घटना घटी है जिसमें जीजा-साली की मौत हो गई. वहीं गांव के लोगों ने एक वर्षीय बच्चा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर वहां से फरार हो गया है।

परिवार में मातम

आपको बता दें कि अकबरपुर प्रखंड के पचरुखी उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मृतक मोहम्मद इरफान आलम शिक्षक हैं और वो अपनी साली को लेकर सीवान गए थे और नवादा आने के क्रम में यह घटना घटी है जिसमें साली-जीजा की मौत हो गई है. हाल ही में साईबा जबी की सरकारी शिक्षक की नौकरी लगी थी. वहीं मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन