Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: नौकरी के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा, कही ये बात…

बिहार: नौकरी के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा, कही ये बात…

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव के बीच एक तरफ खूब बयानबाजी हो रही है तो दूसरी तरफ बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नौकरी के मुद्दे पर एनडीए को लगातार घेर रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर उन्होंने रविवार को नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमलोग बार-बार कहते रहे हैं कि हम […]

Tejashwi Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: April 28, 2024 15:02:01 IST

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव के बीच एक तरफ खूब बयानबाजी हो रही है तो दूसरी तरफ बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नौकरी के मुद्दे पर एनडीए को लगातार घेर रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर उन्होंने रविवार को नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमलोग बार-बार कहते रहे हैं कि हम जब 17 महीने सरकार में रहे तब हमने पांच लाख नौकरियां दी, लेकिन जो तीन लाख नौकरियां हम प्रक्रियाधीन करके आए हैं उसकी बहाली कब होगी? उन्हें सिर्फ घोषणा करनी है. इतने दिन हो गए, लेकिन इस दिशा में काम नहीं हो रहा है. युवाओं को परेशानी नहीं होनी चाहिए.

नीतीश सरकार पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बात को हमने कई बार सदन में भी उठाया था कि मेरे निकालने के बाद जो एक लाख के आसपास बहाली रद्द हुई उसकी बहाली जल्द आनी चाहिए और तीन लाख जो हम खुद फाइल पर सभी विभागों की नौकरी प्रक्रियाधीन करके आए हैं उसकी बहाली कब तक होगी? अब इतने दिन हो गए और इस दिशा में काम नहीं हो रहा है.

भाजपा के नेताओं को मांगनी चाहिए माफी

बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उसमें से मेरा स्वास्थ्य विभाग का भी करीब डेढ़ लाख के आसपास बहाली थी. वह भी काम नहीं हो रहा हैं. समझ लीजिए कि साढे तीन से चार लाख जो बहाली है वो हमलोग प्रक्रियाधीन करके आए हैं उस पर काम करना चाहिए. आगे भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के नेताओं को रोड पर नाक रगड़कर जनता से माफी मांगनी चाहिए कि दो करोड़ नौकरी का जो वादा किया था उस नौकरी का क्या हुआ?

यह भी पढ़े-

PM Modi Speech: कांग्रेस ने लोकतंत्र को बर्बाद किया, पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला