Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: बंद कमरे से आ रही थी बच्चे के रोने की आवाज, भीख मांगने पहुंचा भिखारी तो खुला चौंकाने वाला पोल

बिहार: बंद कमरे से आ रही थी बच्चे के रोने की आवाज, भीख मांगने पहुंचा भिखारी तो खुला चौंकाने वाला पोल

पटना: बिहार के नालंदा जिले के ओपी थाना क्षेत्र के सोभनगर गांव में बीते बुधवार के दिन जब भिखारी भीख मांगने के लिए एक महिला के घर पहुंचा तो घर के अंदर से बच्चे के रोने की आवाज जोर-जोर से आ रही थी. इसके बाद भिखारी ने इस बात की जानकारी जब गांव वालों को […]

Bihar News
inkhbar News
  • Last Updated: May 25, 2023 11:58:44 IST

पटना: बिहार के नालंदा जिले के ओपी थाना क्षेत्र के सोभनगर गांव में बीते बुधवार के दिन जब भिखारी भीख मांगने के लिए एक महिला के घर पहुंचा तो घर के अंदर से बच्चे के रोने की आवाज जोर-जोर से आ रही थी. इसके बाद भिखारी ने इस बात की जानकारी जब गांव वालों को दी तो गांव वालों ने दरवाजा तोड़ा और देखा कि बच्चा जमीन पर पड़ा रो रहा है जबकि उसकी मां फंदे से लटकी हुई है।

खुसरुपुर की रहने वाली थी महिला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिला की पहचान पटना जिले के खुसरुपुर की रहने वाली 25 वर्षीय पत्नी रंजू देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रंजू देवी की शादी 3 साल पहले मंटू पंडित के साथ हुई थी. बता दें कि रंजू देवी घर में अपनी सास के साथ रहती थी. रंजू देवी की सास पास के ही एक सरकारी स्कूल में खाना बनाती है. बीते बुधवार करीब 10 बजे जब रंजू की सास स्कूल चली गई थी तो वह घर में अकेली थी. दोपहर में आत्महत्या की खबर सामने आने के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।

पति सूरत में करता है काम

जब गांव वालों ने घर का दरवाजा तोड़कर देखा तो बच्चा जमीन पर पड़ा रो रहा है और उसकी मां फंदे से लटकी हुई है। और इस बात की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर रंजू देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेजा दिया गया. गांव वालों ने पुलिस को बताया कि महिला का पति मंटू पंडित सूरत में काम करता है और वह पिछले डेढ़ वर्ष से गांव नहीं आया है. हालांकि इस बात का पता नहीं चला है कि रंजू देवी ने आत्महत्या क्यों की है।

इस संबंध में पावापुरी ओपी के चौकीदार श्रीचंद कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष के द्वारा जानकारी मिली कि शोभनगर गांव में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. जानकारी मिलने के बाद शोभनग गांव पहुंचे और पता चला कि घर के अंदर बच्चा रो रहा था. भीख मांगने वाले भिखारी उसके घर पहुंचा तो रोने की आवाज सुनकर उसने गांव वालों को बताया।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “