Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: मां के इलाज के लिए नहीं थे पैसे, किडनी बेंचने हॉस्पिटल पहुंचा बच्चा

बिहार: मां के इलाज के लिए नहीं थे पैसे, किडनी बेंचने हॉस्पिटल पहुंचा बच्चा

पटना: बिहार के गया जिले में बीमार मां के इलाज के लिए दीपांशु नाम का एक बच्चा अपने शरीर की किडनी बेचने निकल पड़ा. जानकारी के अनुसार पिता की मौत के बाद दीपांशु घर में कोई कमाने वाला नहीं था. इस स्थिति में दीपांशु के पास और कोई विकल्प नहीं बचा, जिसके बाद दीपांशु अपनी […]

Ranchi latest news
inkhbar News
  • Last Updated: May 12, 2023 14:07:45 IST

पटना: बिहार के गया जिले में बीमार मां के इलाज के लिए दीपांशु नाम का एक बच्चा अपने शरीर की किडनी बेचने निकल पड़ा. जानकारी के अनुसार पिता की मौत के बाद दीपांशु घर में कोई कमाने वाला नहीं था. इस स्थिति में दीपांशु के पास और कोई विकल्प नहीं बचा, जिसके बाद दीपांशु अपनी किडनी बेचने के लिए रांची के हॉस्पिटल पहुंचा गया. आपको बता दें कि गया के रहने वाले दीपांशु के पिता का निधन बहुत पहले हो गया था. इसके बाद मां ने किसी तरह मेहनत मजदूरी करके उसकी परवरिश की. वहीं घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए एक होटल में किसी तरह दीपांशु काम करना शुरू कर दिया।

आपको बता दें कि इस वक्त दीपांशु की मां की तबीयत बिगड़ गई है और दीपांशु को इस बात की सूचना मिली कि उसकी मां का पैर टूट गया है. लेकिन गया जिले के रहने वाले दीपांशु के पास उतना पैसा नहीं था कि वह अपनी मां का उपचार अस्पताल में करा सकें. इस स्थिति में दीपांशु ने कही से सुना कि किडनी बेचने पर उसे बहुत सारा पैसा मिलेगा और उन पैसों से मां का उपचार करवा पाएगा. इसके बाद अपनी किडनी बेचने के लिए दीपांशु निकल पड़ा. जिसके बाद रांची के एक प्राइवेट अस्पताल में दीपांशु पहुंचा गया और वहां अपनी किडनी बेचने की बात कहने लगा लेकिन उसे कोई ग्राहक नहीं मिला। इसी दौरान अस्पताल के एक कर्मचारी से मुलाकात हुई. कर्मचारी ने पूछा तो दीपांशु ने बताया कि मां का इलाज कराना है।

डॉक्टर ने इलाज को लेकर दिया भरोसा

अस्पताल के एक कर्मचारी ने दीपांशु की पूरी बात सुनी और उसे डॉक्टर विकास से मिलवाया. इसके बाद डॉक्टर विकास ने कहा कि दीपांशु की मां का इलाज निशु्ल्क किया जाएगा.

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “