Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: ट्रेन में लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटते थे ये प्रेमी जोड़े, अब खुली पोल

बिहार: ट्रेन में लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटते थे ये प्रेमी जोड़े, अब खुली पोल

पटना: बिहार के हाजीपुर से प्रेमी जोड़े का बेहद शर्मनाक कर देने वाला मामला सामने आया है. ये लोग चलती ट्रेन, टैंपू और बस लोगों को नशा खिलाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते थे. बिहार पुलिस ने शातिर गैंग से जुड़े प्रेमी-प्रेमिका और उनके परिवार के कुछ सदस्य को अरेस्ट किया […]

zahar khurani gang
inkhbar News
  • Last Updated: March 27, 2023 14:29:33 IST

पटना: बिहार के हाजीपुर से प्रेमी जोड़े का बेहद शर्मनाक कर देने वाला मामला सामने आया है. ये लोग चलती ट्रेन, टैंपू और बस लोगों को नशा खिलाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते थे. बिहार पुलिस ने शातिर गैंग से जुड़े प्रेमी-प्रेमिका और उनके परिवार के कुछ सदस्य को अरेस्ट किया है. बीते रविवार को वैशाली जिले के एसपी मनीष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जरिए इसकी जानकारी दी है।

लंबे संघर्ष के बाद मिली सफलता

दरअसल, बिहार के हाजीपुर जिले के कई थानों में कुछ ही दिनों में नशा खुरानी की शिकार हुए व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. इसमें शातिर गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस अलग-अलग स्थान पर लगातार छापेमारी कर रही थी. लेकिन लंबी संघर्ष के बाद भी शातिर गैंग, पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था. वैशाली पुलिस कप्तान के आदेश पर एक विशेष छापेमारी टीम बनाने के बाद नशा खुरानी गैंग को पकड़ने में सफलता मिली।

लोगों को विश्वास दिलाकर करते थे शिकार

प्रेमिका अनीता, प्रेमी जाहिद, भाई शाहिद और प्रेमी की मां साहिनी खातून सहित एक साथ मिसकर ट्रेन, बस और टैंपू में सफर करते थे. इस दौरान लोगों को मीठी-मीठी आवाज निकालकर नजदीकी रिश्ते बना लेते थे और मौका मिलते ही नशीले पदार्थ से तर हुए रुमाल सामने में झाड़ कर यात्रियों से गहने, पर्स, मोबाइल और अन्य सामान लूटपाट कर लेते थे।

बताया गया कि पूरे परिवार मिलकर दर्जनों घटना को अंजाम दे चुके हैं. आपको बता दें कि पुलिस इनको गिरफ्तार करने के लिए लंबी संघर्ष कर रही थी. पूछताछ करते समय खुलासा हुआ है कि प्रेमिका के इशारे पर प्रेमी अपने परिवार के साथ मिलकर लूटपाट की घटना को अंजाम देता था।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार