Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: तीन बच्चों को फंदे पर लटकाया फिर खुद भी दे दी जान, क्या है मामला

बिहार: तीन बच्चों को फंदे पर लटकाया फिर खुद भी दे दी जान, क्या है मामला

पटना: बिहार के गया जिले मैगरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत के पनछंदा गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पति का किसी अन्य महिला के साथ नाजायज संबंध को लेकर पति-पत्नी के बीच आपसी बहस में 30 वर्षीय महिला मानती देवी ने अपने तीन बच्चों को पहले फांसी पर […]

Gaya Suicide case
inkhbar News
  • Last Updated: April 29, 2023 12:23:30 IST

पटना: बिहार के गया जिले मैगरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत के पनछंदा गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पति का किसी अन्य महिला के साथ नाजायज संबंध को लेकर पति-पत्नी के बीच आपसी बहस में 30 वर्षीय महिला मानती देवी ने अपने तीन बच्चों को पहले फांसी पर लटकाया और इसके बाद खुद फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली है। घटना की खबर फैलते ही पनछंदा गांव में हड़कंप मच गया।

इस घटना की सूचना मिलते के बाद इमामगंज डीएसपी मनोज राम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. इसके बाद पूछताछ शुरू कर दी. मृत बच्चों की पहचान 6 वर्षीय पुत्री जीवा कुमारी, 3 वर्षीय पुत्री सलीमा कुमारी और 2 वर्षीय पुत्र छोटू के रूप में हुई है।

पति पनछंदा गांव से फरार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतक महिला के पति शंकर भुइयां का किसी दूसरे महिला के साथ नाजायज संबंध होने को लेकर पत्नी और पति के बीच हमेशा बहस होती थी. इसी बात को लेकर बीते शुक्रवार की सुबह दोनों के बीच बहस हो गई. बहस होने के बाद देर शाम पत्नी मानती देवी ने अपने तीन बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली है. वहीं घटना के बाद पति शंकर भुइयां नारायणपुर पंचायत के पनछंदा गांव से फरार हो गया है. इस संबंध में इमामगंज डीएसपी मनोज राम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा। फिलहाल पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “