Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Bihar : धीरेन्द्र शास्त्री से मिलने घर से भागे तीन बच्चे, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर हुए गिरफ्तार

Bihar : धीरेन्द्र शास्त्री से मिलने घर से भागे तीन बच्चे, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर हुए गिरफ्तार

पटना: कुछ ही महीने पहले बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर में बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र नाथ शास्त्री ने अपना दिव्य दरबार लगाया था. इस दौरान लाखों लोगों की भीड़ जमा हुई थी. धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा हनुमान कथा का आयोजन करने के समय पूरे बिहार में लोगों के बीच बागेश्वर धाम के लिए जबरदस्त दीवानगी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2023 13:40:17 IST

पटना: कुछ ही महीने पहले बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर में बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र नाथ शास्त्री ने अपना दिव्य दरबार लगाया था. इस दौरान लाखों लोगों की भीड़ जमा हुई थी. धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा हनुमान कथा का आयोजन करने के समय पूरे बिहार में लोगों के बीच बागेश्वर धाम के लिए जबरदस्त दीवानगी देखने को मिली थी. इसी बीच बिहार के सीतामढ़ी से हैरान कर देने वाले खबर सामने आ रही है जहां धीरेन्द्र शास्त्री से मिलने के लिए तीन लड़के अपने घर से फरार हो गए.

मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे तीनों

लड़कों ने ट्रेन पकड़कर दिल्ली जाने की योजना बनाई थी जिसके लिए तीनों मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे. हालंकि इस दौरान रेलवे पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को आरपीएफ की मुजफ्फरपुर टीम ने तीनों को मुजफ्फरपुर जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया और उनके परिजनों को सौंप दिया. तीनों लड़कों ने दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से सफर करने का प्लान बनाया था जिसके लिए वह जंक्शन पर भी उतरे थे.

आठ से 12 साल की उम्र

बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह चार बजे तीनों अपने घर से निकले थे. लड़कों के परिजन तीनों की तलाश में दिन भर इधर-उधर भटकते रहे. इस बीच तीन लड़कों के गायब होने की सूचना पाकर आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर रवि रंजन कुमार ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान तीनों को बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जा रहा है कि तीनों लड़कों की उम्र 8 से 12 साल के बीच की है. तीनों सीतामढ़ी के बथनाहा के निवासी हैं जहां मध्य प्रदेश जाने के लिए पहले तीनों लड़के ट्रेन में सवार होकर मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे थे. लड़कों के अनुसार उन्हें छतरपुर (म.प्र.) स्थित बागेश्वर धाम बाबा धीरेन्द्र शास्त्री से मिलने जाना था. इस घटना ने नाबालिगों के परिजनों को बेहद परेशान कर दिया है.