Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: तेज आंधी की वजह से ट्रैक्टर पलटी, मौके पर दो लोगों की मौत

बिहार: तेज आंधी की वजह से ट्रैक्टर पलटी, मौके पर दो लोगों की मौत

पटन: बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कुरई गांव के निकट बीते शुक्रवार को तेज आंधी की वजह से अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर पलट गया. इस हादसे में एक पुरुष और एक महिला ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई. ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दबे हुए 2 लोगों […]

Bihar News
inkhbar News
  • Last Updated: May 27, 2023 11:46:19 IST

पटन: बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कुरई गांव के निकट बीते शुक्रवार को तेज आंधी की वजह से अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर पलट गया. इस हादसे में एक पुरुष और एक महिला ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई. ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दबे हुए 2 लोगों की आवाज सुनकर आसपास के लोगों पहुंचे और हो-हल्ला मचाया। इस बात की खबर पुलिस को दी.

क्या है पूरा मामला?

खबर मिलने के बाद मौके पर चैनपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर के इंजन को हटाया. इंजन के नीचे दबे 2 लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार होने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया है. वहीं मृतकों की पहचान चांद थाना क्षेत्र के चौरी गांव का रहने वाले स्वर्गीय मनोहर शाह के पुत्र राकेश जायसवाल और चंद्रमा साह की पत्नी गीता देवी के रूप में हुई है। बता दें कि इस हादसे में चांद थाना क्षेत्र के चौरी गांव के रहने वाले ट्रैक्टर चालक बिहारी साह का पुत्र मनोज गुप्ता और चंद्रमा साह का पुत्र मंटू शाह गंभीर रूप से घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि लकड़ी और किराने का सामान खरीदने के बाद चारों लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर गांव लौट रहे थे और इसी बीच हादसा हुआ।

पुलिस ने दी ये जानकारी

इस संबध में चैनपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि कुरई गांव के निकट यह घटना हुई है. तेज आंधी की वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई थी और ट्रैक्टर पलटने से दोनों की मौत हुई है.

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

 

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “