Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: ढाई महीने की बच्ची की हत्या, डालडा के डिब्बे में बंद पड़ा था शव

बिहार: ढाई महीने की बच्ची की हत्या, डालडा के डिब्बे में बंद पड़ा था शव

पटना: बिहार की राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर रोड नंबर दो में ढाई महीने की एक बच्ची का शव मिलने का मामला सामने आया है. यहां एक बच्ची गायब थी और परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चला. बाद में घर के किचन रूम में ही उस […]

Murder of two and a half month old girl
inkhbar News
  • Last Updated: April 27, 2023 15:23:59 IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर रोड नंबर दो में ढाई महीने की एक बच्ची का शव मिलने का मामला सामने आया है. यहां एक बच्ची गायब थी और परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चला. बाद में घर के किचन रूम में ही उस बच्ची का शव एक डालडा के डिब्बे में मिला. उस बच्ची के शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि गले में फंदा लगाकर किसी ने मार दिया है।

बताया जाता है कि बच्ची के पिता भरत कुमार अपने परिवार के साथ कदमकुआं इलाके में रहते है. भरत ने बताया कि बीते बुधवार की सुबह जब नींद खुली तो उनकी ढाई महीने की बच्ची बगल में नहीं दिखी. परिवार के सदस्यों द्वारा खोजने पर भी बच्ची का पता नहीं चला. इसके बाद दोपहर के समय में पुलिस को खबर दी जिसके बाद कदमकुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों में देखा।

शव को डिब्बे में बंद कर लगाया ढक्कन

जानकारी के अनुसार जब पुलिस ने अपने ही घर में तलाशने के लिए कहा तो घर के लोग हर जगह खोजने लगे. इसी दौरान पुलिस ने किचन रूम में हर जगह चेक करना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस की नजर जब किचन के ऊपर रखे 15 किलो के खाली पड़े डालडा के डिब्बे पर पड़ी तो उस डब्बे को उतार कर देखा तो बच्ची का शव था।

कदमकुआं थाना प्रभारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि घटना की हर तरह से जांच-पड़ताल की जा रही है. कदमकुआं इलाके में अंडे की दुकान करने वाले भरत कुमार का एक बेटा है जिसकी उम्र करीब दो साल है. इस हत्या का कारण और किसने की है यह अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “