Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: करंट लगने से दो लोगों की मौत, भैंस को बचाने के चक्कर में गई जान

बिहार: करंट लगने से दो लोगों की मौत, भैंस को बचाने के चक्कर में गई जान

पटना: बिहार के रोहतास जिले में अलग-अलग क्षेत्र में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना नौहट्टा थाना क्षेत्र की है, यहां करंट लगने की वजह से पशुपालक मोतीचंद्र यादव की मौत हुई है. वहीं दूसरी घटना डिहरी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. यहां खेत में लगे बोरिंग मशीन के […]

Rohtas News
inkhbar News
  • Last Updated: July 17, 2023 11:30:07 IST

पटना: बिहार के रोहतास जिले में अलग-अलग क्षेत्र में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना नौहट्टा थाना क्षेत्र की है, यहां करंट लगने की वजह से पशुपालक मोतीचंद्र यादव की मौत हुई है. वहीं दूसरी घटना डिहरी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. यहां खेत में लगे बोरिंग मशीन के नंगे तार की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई।

करंट लगने से दोनों की मौत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नौहट्टा के मनुआ में मोतीचंद्र यादव की मौत उस वक्त हुई जब उसके भैंस को घर के बाहर करंट लग गई थी. इसी दौरान भैंस को बचाने के चक्कर में करंट की चपेट में मोतीचन्द्र आ गए और उनकी मौत हो गई. वहीं डिहरी में सुअरा गांव में खेत में काम करने के दौरान 26 वर्षीय निरंजन कुमार बोरिंग मशीन के नंगे तार की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया. इसके बाद इलाज के लिए निरंजन को सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मोतीचंद्र यादव व निरंजन कुमार के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

यह पटना में हुई बैठक की अगली कड़ी है, बेंगलुरु पहुंचे कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल